अब्बास अराघची ने दिया संकेत, यूएस ने “गलती से” ‘अपना ’ ही ड्रोन मार गिराया

By भाषा | Published: July 19, 2019 02:25 PM2019-07-19T14:25:58+5:302019-07-19T14:25:58+5:30

अराघची ने ट्वीट किया, “होरमुज जलडमरूमध्य या कहीं भी हमारा कोई ड्रोन नहीं मार गिराया गया है। मुझे फिक्र है कि यूएसएस बॉक्सर ने कहीं गलती से अपना ही ड्रोन तो नहीं मार गिराया।’’ इससे पहले अमेरिका ने दावा किया था कि उसने ईरान के मानवरहित विमान (ड्रोन) को मार गिराया है।

Iran Deputy FM Says U.S. Might Have Shot Down Its Own Drone | अब्बास अराघची ने दिया संकेत, यूएस ने “गलती से” ‘अपना ’ ही ड्रोन मार गिराया

ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने हाल में किसी ईरानी ड्रोन को मार गिराए जाने से शुक्रवार को इनकार किया

Highlightsट्रंप ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि युद्धपोत यूएसएस बॉक्सर ने ईरानी विमान के खिलाफ “रक्षात्मक कार्रवाई” की।ट्रंप ने कहा कि जब ड्रोन बॉक्सर से महज 1000 यार्ड की दूरी पर पहुंच गया तब उसे “तत्काल मार गिरा गया”।

ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने हाल में किसी ईरानी ड्रोन को मार गिराए जाने से शुक्रवार को इनकार किया और संकेत दिया कि अमेरिका ने संभवत: “गलती से’’ अपना ही ड्रोन मार गिराया है।

अराघची ने ट्वीट किया, “होरमुज जलडमरूमध्य या कहीं भी हमारा कोई ड्रोन नहीं मार गिराया गया है। मुझे फिक्र है कि यूएसएस बॉक्सर ने कहीं गलती से अपना ही ड्रोन तो नहीं मार गिराया।’’ इससे पहले अमेरिका ने दावा किया था कि उसने ईरान के मानवरहित विमान (ड्रोन) को मार गिराया है।

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को घोषणा की थी कि युद्धपोत यूएसएस बॉक्सर ने ईरानी विमान के खिलाफ “रक्षात्मक कार्रवाई” की क्योंकि वह उस एवं उसके चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा पर खतरा बन गया था। ट्रंप ने कहा कि जब ड्रोन बॉक्सर से महज 1000 यार्ड की दूरी पर पहुंच गया तब उसे “तत्काल मार गिरा गया”।

तेहरान के शीर्ष राजनयिक मोहम्मद जावेद जरीफ ने बृहस्पतिवार को न्यूयार्क संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनके पास, “आज किसी भी ड्रोन को मार गिराए जाने के बारे में सूचना नहीं है।’’ 

Web Title: Iran Deputy FM Says U.S. Might Have Shot Down Its Own Drone

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे