अमेरिका के साथ तनाव के बीच ईरान ने भूमिगत परमाणु केन्द्र का निर्माण शुरू किया

By भाषा | Updated: December 18, 2020 15:56 IST2020-12-18T15:56:33+5:302020-12-18T15:56:33+5:30

Iran begins construction of underground nuclear center amid tension with US | अमेरिका के साथ तनाव के बीच ईरान ने भूमिगत परमाणु केन्द्र का निर्माण शुरू किया

अमेरिका के साथ तनाव के बीच ईरान ने भूमिगत परमाणु केन्द्र का निर्माण शुरू किया

दुबई, 18 दिसम्बर (एपी) ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका के साथ जारी तनाव के बीच फोर्डो में एक भूमिगत परमाणु केन्द्र का निर्माण शुरू कर दिया है।

‘एपी’ को शुक्रवार को मिली उपग्रह तस्वीरों में इसके संकेत मिले हैं।

ईरान ने फोर्डो (ईरान का एक गांव) में किसी भी नए निर्माण की बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है।

फोर्डो में निर्माण का मकसद हालांकि पता नहीं चल पाया है, लेकिन इससे ईरान और अमेरिका के बीच रिश्तों में और तनाव बढ़ने की पूरी आशंका है।

अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी कम्पनी ‘मैक्सार टेक्नोलॉजीज’ से ‘एपी’ को मिली उपग्रह तस्वीरों में तेहरान के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 90 किलोमीटर (55 मील) दूर पवित्र शिया शहर कोम के पास उत्तर-पश्चिम में निर्माण होता नजर आ रहा है। यह निर्माण सितम्बर में शुरू हुआ था। 11 दिसम्बर की उपग्रह तस्वीर में दर्जनों खंभों वाली एक इमारत के लिए एक नींव खुदी नजर आ रही है।

ईरान ने हालांकि इस खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran begins construction of underground nuclear center amid tension with US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे