रूस में खोजी पत्रकार के अपार्टमेंट की तलाशी ली गई

By भाषा | Published: April 10, 2021 04:20 PM2021-04-10T16:20:01+5:302021-04-10T16:20:01+5:30

Investigative journalist's apartment in Russia searched | रूस में खोजी पत्रकार के अपार्टमेंट की तलाशी ली गई

रूस में खोजी पत्रकार के अपार्टमेंट की तलाशी ली गई

मास्को, 10 अप्रैल (एपी) रूसी प्राधिकारी एक प्रमुख खोजी पत्रकार को उसके अपार्टमेंट की तलाशी लेने के बाद पूछताछ के लिए ले गए। वहीं, उक्त पत्रकार जिस समाचार वेबसाइट के लिए काम करते हैं उसने कहा कि ये कार्रवाई राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक के बारे में एक खबर से जुड़ी होने की आशंका है।

‘वाज़निख इस्तोरी’ वेबसाइट के मुख्य संपादक रोमन एनिन को गोपनीयता के उल्लंघन संबंधी एक आपराधिक मामले में गवाह माना जाता है। एनिन की अधिवक्ता एना स्तावित्सकाया ने शनिवार को रूसी समाचार एजेंसियों को बताया कि एनिन ने सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया और उन्हें छोड़ दिया गया लेकिन सोमवार को फिर से उनसे पूछताछ होनी है।

‘वाज़निख इस्तोरी’ ने कहा कि पूछताछ 2016 की एक खबर से संबंधित होने की आशंका है जो एनिन ने एक स्वतंत्र अखबार ‘नोवाया गजेता’ के लिए लिखी थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि एक सुपर-यॉट रूसी सरकारी तेल कंपनी रोजनेफ्त के प्रमुख इगोर सेचिन की है।

‘नोवाया गजेता’ को एक दीवानी अदालत के एक मामले के परिणामस्वरूप उक्त खबर को वापस लेने का आदेश दिया गया था, लेकिन इस मामले में एक आपराधिक मामला वर्षों से लंबित है।

रोसनेफ्त रूस की दूसरी सबसे बड़ी सरकार नियंत्रित कंपनी है जिसका 2020 में राजस्व में 79.6 अरब डॉलर था। तेल निर्यात रूस की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है और सेचिन की स्थिति उन्हें काफी प्रभावशाली बनाती है।

वह रोजनेफ्त में पद संभालने से पहले पुतिन के कार्यकाल में उप प्रधानमंत्री थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Investigative journalist's apartment in Russia searched

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे