अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध लागू रहेंगे

By भाषा | Updated: July 27, 2021 18:05 IST2021-07-27T18:05:21+5:302021-07-27T18:05:21+5:30

International travel restrictions will remain in force in the US | अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध लागू रहेंगे

अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध लागू रहेंगे

वाशिंगटन, 27 जुलाई (एपी) अमेरिका ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि देश में अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर लगी पाबंदियां जारी रहेंगी। इसकी वजह कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण संक्रमण के बढ़ते मामले हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि प्रतिबंध अभी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि डेल्टा स्वरूप की वजह से यहां मामले बढ़ रहे हैं और खासकर वे लोग संक्रमित हो रहे हैं जिनके टीका नहीं लगा है, लिहाज़ा प्रतिबंध आने वाले हफ्तों तक जारी रह सकते हैं।

संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से प्रशासन को मास्क लगाने की नीतियों पर करीब ने निगाह रखनी पड़ रही है।

सोमवार को वरिष्ठ नागरिक विभाग ने अपने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविड-19 टीका लगवाना जरूरी कर दिया। वह टीकाकरण अनिवार्य करने वाली पहली प्रमुख संघीय एजेंसी बन गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: International travel restrictions will remain in force in the US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे