अमेरिका के साथ भारत का संबंध द्विदलीय समर्थन पर आधारित : विदेश सचिव श्रृंगला

By भाषा | Updated: November 4, 2020 21:22 IST2020-11-04T21:22:12+5:302020-11-04T21:22:12+5:30

India's relationship with US based on bipartisan support: Foreign Secretary Shringla | अमेरिका के साथ भारत का संबंध द्विदलीय समर्थन पर आधारित : विदेश सचिव श्रृंगला

अमेरिका के साथ भारत का संबंध द्विदलीय समर्थन पर आधारित : विदेश सचिव श्रृंगला

लंदन, चार नवंबर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि अमेरिका के साथ भारत का संबंध द्विदलीय समर्थन पर आधारित है और दोनों देशों के बीच समय के साथ संबंध प्रगाढ़ होता गया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में किसी की भी जीत हो द्विपक्षीय संबंधों पर इसका असर नहीं पड़ेगा।

यूरोप के कुछ महत्वपूर्ण देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा और आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा के लिए यूरोप के सात दिवसीय दौरे पर आए श्रृंगला ने कहा कि भारत और अमेरिका का संबंध बहुत समग्र और बहुआयामी है।

उन्होंने ‘डीडब्ल्यू न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘अमेरिका के साथ हमारा संबंध द्विदलीय समर्थन पर आधारित है। आप कांग्रेस में देख सकते है, आप जनता के स्तर पर यह देख सकते हैं। हमारा मानना है कि हमारे संबंध समय के साथ और मजबूत हुए हैं और यह रिश्ता बहुत समग्र और बहुआयामी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम समान मूल्य और सिद्धांत साझा नहीं करते लेकिन द्विपक्षीय, क्षेत्रीय या बहुपक्षीय संबंध हो, हमारा समान रणनीतिक दृष्टिकोण है । ’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच करीबी संबंधों के बारे में एक सवाल पर श्रृंगला ने कहा कि उनके संबंध बहुत खास हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ओबामा के साथ प्रधानमंत्री मोदी का बहुत खास संबंध रहा है। लेकिन आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्रपति (बराक) ओबामा के साथ भी करीबी संबंध था। ’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भी अपने कई बयानों में साफ कर दिया है कि वह भारत-अमेरिका के बीच मजबूत रणनीतिक भागीदारी का सम्मान करते हैं।

Web Title: India's relationship with US based on bipartisan support: Foreign Secretary Shringla

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे