पाकिस्तान की यात्रा पर आए भारतीय तीर्थ यात्रियों ने इमरान खान से वीजा की संख्या बढ़ाने को कहा

By भाषा | Updated: December 21, 2021 18:30 IST2021-12-21T18:30:38+5:302021-12-21T18:30:38+5:30

Indian pilgrims visiting Pakistan ask Imran Khan to increase the number of visas | पाकिस्तान की यात्रा पर आए भारतीय तीर्थ यात्रियों ने इमरान खान से वीजा की संख्या बढ़ाने को कहा

पाकिस्तान की यात्रा पर आए भारतीय तीर्थ यात्रियों ने इमरान खान से वीजा की संख्या बढ़ाने को कहा

लाहौर, 21 दिसंबर भारत से 87 हिन्दू तीर्थ यात्रियों का जत्था मंगलवार को लव मंदिर पहुंचा और दर्शन के बाद इमरान खान सरकार से अनुरोध किया कि वह भारतीयों के लिए वीजा की संख्या बढ़ाएं ताकि ज्यादा संख्या में वहां से और तीर्थ यात्री धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकें।

हिन्दू देवता भगवान राम के पुत्र लव के लिए बना यह मंदिर लाहौर किले में स्थित है। पुरानी कथाओं के अनुसार, लाहौर का नाम लव के नाम पर ही पड़ा है। प्रशासन ने मंदिर की मरम्मत आदि 2018 में पूरा किया था।

पिछले सप्ताह यहां आए तीर्थ यात्री पंजाब प्रांत के पवित्र स्थानों पर पूरा अर्चना करते हैं। लव मंदिर और ‘ग्रेटर इकबाल पार्क’ में तीर्थ यात्रियों के आने पर कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर समूह के नेता संजीव कुमार ने पाकिस्तान सरकार से अनुरोध किया कि वह भारतीयों को और संख्या में वीजा जारी करें ताकि वह अपने धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकें।

धार्मिक स्थलों का अच्छे से ख्याल रखने के लिए इवैक्वी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड को धन्यवाद देते हुए कुमार ने कहा, ‘‘सरकार को वीजा नीति की समीक्षा करने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian pilgrims visiting Pakistan ask Imran Khan to increase the number of visas

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे