ब्रिटेन में भारतीय मूल के दंपति को कोविड ऋण योजना में धोखाधड़ी का दोषी ठहराया गया

By भाषा | Updated: December 23, 2021 17:12 IST2021-12-23T17:12:32+5:302021-12-23T17:12:32+5:30

Indian-origin couple in UK convicted of fraud in Covid loan scheme | ब्रिटेन में भारतीय मूल के दंपति को कोविड ऋण योजना में धोखाधड़ी का दोषी ठहराया गया

ब्रिटेन में भारतीय मूल के दंपति को कोविड ऋण योजना में धोखाधड़ी का दोषी ठहराया गया

(अदिति खन्ना)

लंदन, 23 दिसंबर भारतीय मूल के एक पूर्व नेता और उनकी पत्नी को ब्रिटेन सरकार की कोविड-19 सहायता ऋण योजना का लाभ लेने के लिए गलत जानकारी देने का दोषी ठहराया गया है।

वॉल्वरहैम्प्टन मजिस्ट्रेट की अदालत ने 40 वर्षीय हरमन बांगर और 38 वर्षीय पत्नी नीना कुमारी को पिछले हफ्ते दोषी ठहराया गया। दोनों को 14 जनवरी, 2022 को उसी अदालत में सजा सुनाई जाएगी।

बांगर पूर्व स्थानीय पार्षद हैं। क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) में धोखाधड़ी संबंधी विशेष अभियोजक वेंडी स्टीवंस ने कहा कि एक भरोसेमंद, निर्वाचित अधिकारी के रूप में, हरमन बांगर ने राष्ट्रीय संकट के समय जनता को धोखा देने के लिए अपनी पत्नी के साथ अपने पद का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि बांगर को इस तरह की कोविड सहायता योजनाओं की पात्रता की गहरी समझ थी और उन्होंने एक व्यवस्था का फायदा उठाने की कोशिश की।

अभियोजन के अनुसार दंपति ने कोविड सहायता ऋण योजना के तहत 10,000 पाउंड के लिए धोखाधडी की और उन्होंने दावा किया कि ‘पिज्जा प्लस’ व्यवसाय अक्टूबर 2019 से चल रहा था जबकि यह व्यवसाय उन्होंने पिछले साल 24 अप्रैल को शुरू किया था।

धोखाधड़ी विरोधी टीम ने जांच में पता लगाया कि 16 मई 2020 तक उस पता पर बिजली की आपूर्ति का कोई रिकार्ड नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-origin couple in UK convicted of fraud in Covid loan scheme

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे