ऑस्कर में भारत की गूंज, ‘माई ऑक्टोपस टीचर’ को मिला पुरस्कार, इरफान, अथैया को याद किया गया

By भाषा | Published: April 26, 2021 06:42 PM2021-04-26T18:42:36+5:302021-04-26T18:42:36+5:30

Indian echo at the Oscars, 'My Octopus Teacher' won the award, Irrfan, Athaiya remembered | ऑस्कर में भारत की गूंज, ‘माई ऑक्टोपस टीचर’ को मिला पुरस्कार, इरफान, अथैया को याद किया गया

ऑस्कर में भारत की गूंज, ‘माई ऑक्टोपस टीचर’ को मिला पुरस्कार, इरफान, अथैया को याद किया गया

लॉस एंजिलस, 26 अप्रैल ऑस्कर पुरस्कारों में ‘माई ऑक्टोपस टीचर’ को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फीचर का पुरस्कार मिला है जिससे भारतीय फिल्म निर्माता स्वाति थियागराजन एसोसिएट प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में जुड़ी हैं। समारोह में दिवंगत अभिनेता इरफान खान और कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया को ‘स्मृति श्रेणी’ में श्रद्धांजलि दी गई।

कोविड महामारी के बीच 93वें एकेडमी अवार्ड समारोह में भौतिक दूरी रखी गई। इसका आयोजन फीका, लेकिन विशिष्ट रहा।

थियागराजन ने ‘माई ऑक्टोपस टीचर’ को ऑस्कर मिलने के बाद ट्वीट किया, ‘‘हमने जीत लिया!!! सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फीचर ऑस्कर!!! ।’’

हर साल की तरह इस साल भी एकेडमी पुरस्कार समारोह में ‘स्मृति श्रेणी’ में दिवंगत फिल्मी हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई।

समारोह में खान और अथैया को अन्य दिवंगत फिल्मी हस्तियों के साथ श्रद्धांजलि दी गई।

एकेडमी ने दिवंगत हुए सौमित्र चटर्जी, ऋषि कपूर, शशिकला और सुशांत सिंह राजपूत को भी श्रद्धांजलि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian echo at the Oscars, 'My Octopus Teacher' won the award, Irrfan, Athaiya remembered

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे