भारतीय कारोबारी यूसुफफाली एमए अबू धाबी के शीर्ष सरकारी कारोबारी निकाय का उपाध्यक्ष नियुक्त

By भाषा | Updated: July 25, 2021 16:45 IST2021-07-25T16:45:28+5:302021-07-25T16:45:28+5:30

Indian businessman Yusufali MA appointed as Vice President of Abu Dhabi's top government business body | भारतीय कारोबारी यूसुफफाली एमए अबू धाबी के शीर्ष सरकारी कारोबारी निकाय का उपाध्यक्ष नियुक्त

भारतीय कारोबारी यूसुफफाली एमए अबू धाबी के शीर्ष सरकारी कारोबारी निकाय का उपाध्यक्ष नियुक्त

दुबई, 25 जुलाई अबू धाबी के वली अहद शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान ने एक प्रमुख भारतीय कारोबारी यूसुफफाली एमए को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी से संचालित सभी व्यवसायों के लिए शीर्ष सरकारी निकाय का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस 29 सदस्यीय बोर्ड में वह एकमात्र भारतीय हैं।

यूसुफफाली, अबू धाबी स्थित लुलु ग्रुप के प्रबंध निदेशक हैं, ज कई देशों में हाइपरमार्केट और खुदरा कंपनियों का संचालन करती है। शेख मोहम्मद ने अबू धाबी चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एडीसीसीआई) में अब्दुल्ला मोहम्मद को अल मजरोई और यूसुफफाली को उपाध्यक्ष बनाते हुए एक नया निदेशक मंडल बनाने का प्रस्ताव जारी किया था। अबू धाबी में स्थित सभी कारोबारों के लिए यह शीर्ष सरकारी निकाय है।

यूसुफफाली इस 29 सदस्यीय बोर्ड में एक मात्र भारतीय है। इसमें ज्यादातर अमीराती कारोबार के मालिक और कार्यकारी अधिकारी शामिल हैं। यूसुफफाली ने इसे अपने जीवन का गर्व करने वाला क्षण करार दिया है। हाल ही में शेख मोहम्मद ने उन्हें आर्थिक विकास और परोपकार के क्षेत्र में पांच दशक तक योगदान देने के लिए ‘अबू धाबी अवॉर्ड 2021’ भी प्रदान किया था, जो कि वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian businessman Yusufali MA appointed as Vice President of Abu Dhabi's top government business body

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे