भारतीय-अमेरिकियों ने काबुल में अमेरिकी सैनिकों की मौत के प्रति शोक व्यक्त किया

By भाषा | Published: August 30, 2021 09:36 AM2021-08-30T09:36:21+5:302021-08-30T09:36:21+5:30

Indian-Americans mourn the death of US soldiers in Kabul | भारतीय-अमेरिकियों ने काबुल में अमेरिकी सैनिकों की मौत के प्रति शोक व्यक्त किया

भारतीय-अमेरिकियों ने काबुल में अमेरिकी सैनिकों की मौत के प्रति शोक व्यक्त किया

भारतीय-अमेरिकियों ने पिछले सप्ताह काबुल में हुए आतंकवादी हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत पर शोक प्रकट करते हुए देश के विभिन्न शहरों में कैंडल लाइट शांति कार्यक्रम का आयोजन किया और बाइडन प्रशासन से दोषियों को सजा देकर न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया।यूएस कैपिटल के सामने लगभग 20 भारतीय-अमेरिकियों के एक समूह ने कैंडल लाइट कार्यक्रम आयोजन किया। इस दौरान सामुदायिक कार्यकर्ता अदापा प्रसाद ने कहा, ''हम काबुल में अपने सैनिकों की मौत पर शोक जताने के लिये यहां एकत्रित हुए हैं। यह जघन्य आतंकवादी कृत्य था। हम आतंकवाद से पीड़ित भारत से संबंध रखते हैं और अमेरिकी सरकार से आतंकवाद में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध करते हैं।'' इसके अलावा न्यूयॉर्क, जर्सी सिटी, सैन फ्रांसिस्को, लॉस एंजिलिस, अटलांटा, ह्यूस्टन, बोस्टन, डलास, शिकागो, ओहायो कोलंबस, कनेक्टिकट समेत कई अन्य शहरों में भी कैंडल लाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लंबे समय से समुदाय के सदस्य और कार्यकर्ता अचलेश अमर ने कहा, ''भारतीय-अमेरिकी समुदाय अफगानिस्तान में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों के साथ खड़ा है, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्हें कभी नहीं भुलाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-Americans mourn the death of US soldiers in Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kabul