अमेरिका में भारत का कमाल, सांसद प्रमिला जयपाल बनी हाउस ज्यूडिशियरी की सदस्य

By अंजली चौहान | Published: February 2, 2023 01:39 PM2023-02-02T13:39:36+5:302023-02-02T14:01:13+5:30

भारतीय मूल की प्रमिला जयपाल अमेरिका में इमिग्रेशन के लिए बनाए गए शक्तिशाली हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल का रैंकिंग सदस्य बनाई गई हैं। वह सालों से अप्रवासियों के लिए काम कर रही हैं।

Indian-American Pramila Jayapal named Ranking Member of US Immigration Subcommittee | अमेरिका में भारत का कमाल, सांसद प्रमिला जयपाल बनी हाउस ज्यूडिशियरी की सदस्य

photo credit:Pramila Jayapal twitter

Highlightsभारतीय मूल की प्रमिला जयपाल बनी शक्तिशाली संगठन की सदस्य।अमेरिका में इमिग्रेशन के लिए बनाए गए हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी की सदस्य के रूप में प्रमिला जयपाल को चुना गया है। प्रमिला के साथ ही भारतीय मूल के राजा कृष्णमूर्ति को भी एक अन्य समिति के लिए सदस्य बनाया गया है।

अमेरिका में एक बार फिर भारतवंशी ने कमाल कर दिखाया है। भारतीय मूल की प्रमिला जयपाल को इमिग्रेशन के लिए बनाए गए शक्तिशाली हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के पैनल का रैंकिंग सदस्य बनाया गया है। इसी के साथ वह उपसमिति में नेतृत्व करने वाली पहली अप्रवासी बन गई हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 57 वर्षीय प्रमिला जयपाल वाशिंगटन के सातवें कांग्रेसनल डिस्टिक्ट का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रमिला ने अपनी इस उपलब्धि के बाद कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई पहली दक्षिण एशियाई महिला के रूप में सम्मानित महसूस कर रही हूं। 

17 साल बाद मिली अमेरिकी नागरिकता

प्रमिला ने कहा कि मैं इस देश में तब आई थी जब मैं 16 साल की थी। मैं अकेली थी और मेरे पास एक भी रुपये नहीं थे। अमेरिकी नागरिक बनने के लिए 17 साल तक इंतजार करने के बाद मैं खुदको भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे अमेरिका में अपने सपने को पूरा करने का मौका मिला है। गौरतलब है कि प्रमिला अमेरिकी कांग्रेस में आने से पहले अप्रवासियों के लिए लंबे समय से काम कर रही हैं। 

अन्य भारतवंशी ने भी लहराया परचम

बता दें कि प्रमिला जयपाल के अलावा अन्य भारतीय मूल के सदस्य ने भी कमाल कर दिखाया है। भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी, राजा कृष्णमूर्ति को चीन पर एक नव निर्मित हाउस कमेटी का रैंकिंग सदस्य बनाया गया, जो चीन के व्यवहार के विभिन्न पहलुओं और अमेरिका और दुनिया के लिए इसके खतरे पर गौर करेगी। कृष्णमूर्ति की नियुक्ति की घोषणा बुधवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अल्पसंख्यक नेता हकीम जेफ्रीस ने की थी। 

Web Title: Indian-American Pramila Jayapal named Ranking Member of US Immigration Subcommittee

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :USIndiaभारत