भारतीय- अमेरिकी शख्स सिनसिनाटी के मेयर पद की दौड़ में शामिल
By भाषा | Updated: January 16, 2021 19:22 IST2021-01-16T19:22:17+5:302021-01-16T19:22:17+5:30

भारतीय- अमेरिकी शख्स सिनसिनाटी के मेयर पद की दौड़ में शामिल
वाशिंगटन,16 जनवरी डेमोक्रेटिक पार्टी से ताल्लुक रखने वाले भारतीय अमेरिकी शख्स एवं पेशे से वकील आफताब पुरेवाल ने सिनसिनाटी के मेयर पद के लिए उम्मीदवारी पेश की है।
पुरेवाल ने 14 जनवरी को ट्वीट करके मेयर पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि की।
उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ हमारा देश कठिन समय से गुजर रहा है और हमारा शहर भी, और इसी लिए मैं सिनसिनाटी के अगले मेयर के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहा हूं।’’
स्थानीय समाचार पत्र ‘द एन्क्वायरर’ के अनुसार पुरेवाल के माता पिता 1980 में भारत से ओहायो के जेनिया आ गए थे। वह 2018 में कांग्रेस की दौड़ हार गए थे।
समाचार पत्र ने उनके हवाले से अपनी खबर में कहा,‘‘ सच्चाई यह है कि परिवार वाकई में संघर्ष कर रहे हैं। हमारा शहर कठिन वक्त से गुजर रहा है और पिछले दशक की प्रगति दांव पर है। हमें कोविड-19 के बाद अपनी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए फिर से शुरुआत करनी होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।