डेमोक्रेटिक पार्टी के भारतीय-अमेरिकी नेता श्रीनिवास प्रेस्टन कुलकर्णी टेक्सास से चुनाव हारे

By भाषा | Updated: November 4, 2020 19:02 IST2020-11-04T19:02:52+5:302020-11-04T19:02:52+5:30

Indian-American leader of Democratic Party Srinivas Preston Kulkarni loses election from Texas | डेमोक्रेटिक पार्टी के भारतीय-अमेरिकी नेता श्रीनिवास प्रेस्टन कुलकर्णी टेक्सास से चुनाव हारे

डेमोक्रेटिक पार्टी के भारतीय-अमेरिकी नेता श्रीनिवास प्रेस्टन कुलकर्णी टेक्सास से चुनाव हारे

(सीमा हाखू काचरू)

ह्यूस्टन, चार नवंबर भारतीय-अमेरिकी पूर्व राजनयिक श्रीनिवास राव प्रेस्टन कुलकर्णी को अमेरिकी कांग्रेस के लिये हुए चुनाव में टेक्सास के 22वें जिले से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रॉय नेहल्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

ताजा चुनाव नतीजों के अनुसार नेहल्स को तीन नवंबर को हुए चुनाव में 2,04,537 यानी 52 प्रतिशत जबकि कुलकर्णी को 1,75,738 यानी 44 प्रतिशत वोट मिले।

लुइसियाना में जन्मे कुलकर्णी (41) अगर चुनाव जीत जाते तो वह टेक्सास सीट से कांग्रेस प्रतिनिधि चुने जाने वाले पहले एशियाई-अमेरिकी बन जाते।

इराक, रूस, इजराइल और ताइवान में सेवाएं दे चुके पूर्व राजनयिक कुलकर्णी ने मार्च में इस सीट पर उम्मीदवारी को लेकर हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में आसान जीत दर्ज की थी।

कुलकर्णी को 2018 में भी इस सीट पर कांग्रेस की दौड़ के लिये हुए चुनाव में करीबी मुकाबले में पेट ओलसोन के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Web Title: Indian-American leader of Democratic Party Srinivas Preston Kulkarni loses election from Texas

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे