भारतवंशी अमेरिकी उद्यमी ने 2022 में कैलिफोर्निया से संसद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा की

By भाषा | Updated: July 23, 2021 11:13 IST2021-07-23T11:13:31+5:302021-07-23T11:13:31+5:30

Indian-American Entrepreneur Announces Candidature for Parliament from California in 2022 | भारतवंशी अमेरिकी उद्यमी ने 2022 में कैलिफोर्निया से संसद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा की

भारतवंशी अमेरिकी उद्यमी ने 2022 में कैलिफोर्निया से संसद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा की

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 23 जुलाई भारतवंशी इंजीनियर और उद्यमी ने घोषणा की है कि वह कैलिफोर्निया में कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का चुनाव लड़ेंगी।

रिवरसाइड में भारतीय मूल के माता-पिता की संतान श्रीना कुरानी नवंबर 2022 में मध्यावधि चुनावों के लिए 15 बार से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार रहे केन कैल्वर्ट को चुनौती देंगी। कुरानी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘मैं कांग्रेस में सीए-42 के लिए चुनाव लड़ूंगी। अब तथ्य आधारित समाधान और कड़े निर्णय लेने का समय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहली पीढ़ी की अमेरिकी नागरिक के तौर पर मेरे परिवार ने यहां रिवरसाइड में व्यवसाय को सफल बनाने के लिए मिलकर काम किया। मेरे माता-पिता ने 10 साल तक एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली, हालांकि आज के समय में उस स्तर की क्रियाशीलता भी अक्सर काफी नहीं होती है। आज बहुत से लोगों के लिए अवसर पहुंच से बाहर हैं, जबकि केन कैल्वर्ट जैसे नेता खुद की, अपने राजनीतिक दलों और अपने कॉरपोरेट दाताओं की मदद करने पर केंद्रित हैं।’’

कुरानी ने खुद को एक ‘‘नेता नहीं बल्कि इंजीनियर, उद्यमी और तथ्य आधारित समाधान’’ करने वाला बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपना करियर कारोबार में बिताया है जो बेकार की चीजों को कम कर उपयोगी चीजें बनाने का काम करते हुए गुणवत्तापूर्ण नौकरियां पैदा करने पर केंदित है। मैं वाशिंगटन में चीजों को बेहतर बनाने और एक ‘इनलैंड एम्पायर’ का निर्माण करने के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार बनूंगी, जहां लोग सुरक्षित, स्वस्थ महसूस करें और रोजगार के अवसर को पाने में सफल हों।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केन कैल्वर्ट लगभग 30 वर्षों से वाशिंगटन में हैं और उन्होंने बार-बार हमारे हितों के खिलाफ मतदान किया है। यह एक नए दृष्टिकोण का अपनाने का समय है।’’ कुरानी ने 16 साल की उम्र में ला सिएरा हाईस्कूल से स्नातक किया और उन्होंने यूसी रिवरसाइड से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है।

वर्तमान में प्रतिनिधि सभा में चार भारतवंशी अमेरिकी डॉ अमी बेरा, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति और प्रमिला जयपाल सांसद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian-American Entrepreneur Announces Candidature for Parliament from California in 2022

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे