आतंकियों पर भारतीय वायुसेना के हमले से बौखलाया पाकिस्तान, जवाबी कार्रवाई करने की दी धमकी

By रामदीप मिश्रा | Published: February 26, 2019 01:09 PM2019-02-26T13:09:45+5:302019-02-26T13:19:02+5:30

भारतीय वायुसेना ने सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे सर्जिकल स्ट्राइक की है, जिसमें 12 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर करीब 1000 किलो बम गिराते हुए कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। 

Indian Air Force Aerial Strike: This is a violation of LoC and Pakistan has the right to retaliate and self defence says Pakistan | आतंकियों पर भारतीय वायुसेना के हमले से बौखलाया पाकिस्तान, जवाबी कार्रवाई करने की दी धमकी

आतंकियों पर भारतीय वायुसेना के हमले से बौखलाया पाकिस्तान, जवाबी कार्रवाई करने की दी धमकी

पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार कर पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया। उसके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने बयान में भारत की ओर से की जाने वाली कार्रवाई को लेकर धमकी दी है और कहा कि पाकिस्तान के पास जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी  ने कहा है कि यह कार्रवाई भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उकसावे वाली थी। यह एलओसी का उल्लंघन है और पाकिस्तान के पास जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा का अधिकार है।    

बताते चलें कि भारतीय वायुसेना ने सुबह तड़के करीब साढ़े तीन बजे सर्जिकल स्ट्राइक की है, जिसमें 12 मिराज विमानों ने एलओसी पार कर करीब 1000 किलो बम गिराते हुए कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। 



बताया गया कि सेना ने इस ऑपरेशन में पीओके से 88 किलोमीटर अंदर जाकर बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। ये तीनों जगह जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने थे जहां पर तबाही की गई है।

वहीं पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर से सटी सारी अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर अपनी सेना का जमावड़ा बढ़ाया है। जहां उसने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चिकन नेक और सांबा क्षेत्र में टैंक डिवीजनों को तैनात किया है वहीं एलओसी के क्षेत्रों में उसने अपने तोपखानों को तैनात कर दिया है। इसकी पुष्टि रक्षाधिकारियों ने की है।

अधिकारियों का कहना है कि सर्जिकल स्ट्राइक 2 के बाद सीमाओं पर जबरदस्त तनाव का माहौल है जिस कारण हजारों सीमावासियों द्वारा सरकारी निर्देशों के बाद पलायन के लिए बोरिया बिस्तर बांध लिया है। 

रक्षा सूत्रों द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली जानकारी के अनुसार, जम्मू सीमा के अखनूर सेक्टर के सामने वाले क्षेत्रों में विशेषकर चिकन नेक क्षेत्र में, पाक सेना ने एक टैंक डिवीजन को तैनात किया है। जबकि अखनूर से पंजाब की ओर बढ़ने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जहां उसके पैदल दस्तों के सैनिक तैनात हैं वहीं सांबा में बसंतर दरिया के किनारे भी वह टैंकों की दो रेजिमेंटों को तैनात कर रहा है। बकौल सूत्रों के, सारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक सेना के जवान तैनात हो रहे हैं और भारी सैनिक साजो सामान भी पाक सेना अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ला रही है।

गौरतलब है कि यह आरोप जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच लगाया गया है। हमले में सुरक्षा बल के 40 जवाब शहीद हुए थे। इसके बाद लगातार एक्शन की उठ रही मांग के बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आधी रात को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इससे पहले सोमवार को पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा था कि उनके देश की सशस्त्र सेना 'भारत की तरफ से किसी भी आक्रमण या दुस्साहस' का करारा जवाब देने के लिए 'पूरी तरह तैयार' है।

Web Title: Indian Air Force Aerial Strike: This is a violation of LoC and Pakistan has the right to retaliate and self defence says Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे