सीमापार आतंकवाद से पीड़ित भारत, संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा-तस्करी और अवैध हथियार से निशाना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 11, 2025 11:58 IST2025-11-11T11:56:24+5:302025-11-11T11:58:58+5:30

‘यूएन सिक्योरिटी काउंसिल स्मॉल आर्म्स ओपन डिबेट’ में कहा "भारत कई दशक से आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। इसकी वजह से यह छोटे हथियारों और गोलाबारूद की गैरकानूनी आपूर्ति और उनके आतंकवादी समूहों के हाथ लगने से जुड़े खतरों से पूरी तरह अवगत है।"

India suffering from cross-border terrorism, Permanent Representative United Nations Ambassador Parvathaneni Harish said targeted by smuggling and illegal weapons | सीमापार आतंकवाद से पीड़ित भारत, संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने कहा-तस्करी और अवैध हथियार से निशाना

file photo

Highlightsलोगों के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनानी चाहिए।12 लोगों की मौत होने के कुछ घंटे बाद संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यह टिप्पणी की।

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत ने पाकिस्तान का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा है कि भारत सीमापार से आतंकवाद से पीड़ित है, जिसके तहत सीमा की दूसरी तरफ से तस्करी किए गए अवैध हथियारों का इस्तेमाल करके भारत को निशाना बनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पर्वतनेनी हरीश ने सोमवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को ऐसे हथियारों के उपयोग और उनकी आपूर्ति में मदद करने वाले लोगों के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनानी चाहिए।

हरीश ने सोमवार को ‘यूएन सिक्योरिटी काउंसिल स्मॉल आर्म्स ओपन डिबेट’ में कहा "भारत कई दशक से आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। इसकी वजह से यह छोटे हथियारों और गोलाबारूद की गैरकानूनी आपूर्ति और उनके आतंकवादी समूहों के हाथ लगने से जुड़े खतरों से पूरी तरह अवगत है।"

हरीश ने नयी दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत होने के कुछ घंटे बाद संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में यह टिप्पणी की। विस्फोट सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में हुआ।

हरीश ने पाकिस्तान का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, "भारत को सीमा पार से आतंकवाद के कारण नुकसान उठाना पड़ा है, जिसके तहत हमारी सीमाओं के पार से तस्करी किए गए ड्रोन समेत अवैध हथियारों का उपयोग किया जाता है।”

Web Title: India suffering from cross-border terrorism, Permanent Representative United Nations Ambassador Parvathaneni Harish said targeted by smuggling and illegal weapons

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे