भारत ने नेपाल में विद्यालय के पुनर्निर्माण के लिए अनुदान सहायता प्रदान की

By भाषा | Updated: February 19, 2021 00:33 IST2021-02-19T00:33:28+5:302021-02-19T00:33:28+5:30

India provided grant-in-aid to rebuild the school in Nepal | भारत ने नेपाल में विद्यालय के पुनर्निर्माण के लिए अनुदान सहायता प्रदान की

भारत ने नेपाल में विद्यालय के पुनर्निर्माण के लिए अनुदान सहायता प्रदान की

काठमांडू, 18 फरवरी भारत ने नेपाल में बृहस्पतिवार को शुरू हुए एक माध्यमिक विद्यालय के पुनर्निर्माण के लिए 26.6 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता प्रदान की है।

श्री कांति भैरव माध्यमिक विद्यालय के तीन मंजिल के भवन में 30 कक्षाएं, पुस्तकालय और प्रयोगशालाएं, शौचालय और फर्नीचर भी होगा।

बृहस्पतिवार को स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया।

केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रुड़की इस विद्यालय के निर्माण के लिए तकनीकी सुविधा उपलब्ध करवाएगा।

51.8 करोड़ रुपये की कुल लागत से छह माध्यमिक विद्यालयों के निर्माण के लिए भारतीय दूतावास और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण प्राधिकरण की केंद्रीय स्तरीय परियोजना कार्यान्वयन इकाई के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।

छह स्कूलों में से चार काठमांडू जिले में स्थित हैं, जबकि दो कावरे जिले में हैं ।

भारत सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक विरासत और आवास क्षेत्रों में पुनर्निर्माण परियोजनाओं के लिए कुल 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India provided grant-in-aid to rebuild the school in Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे