भारत को कोविड-19 से लड़ने में अमेरिका की मदद की जरूरत है : सांसद

By भाषा | Published: June 9, 2021 10:17 AM2021-06-09T10:17:14+5:302021-06-09T10:17:14+5:30

India needs America's help in fighting Kovid-19: MP | भारत को कोविड-19 से लड़ने में अमेरिका की मदद की जरूरत है : सांसद

भारत को कोविड-19 से लड़ने में अमेरिका की मदद की जरूरत है : सांसद

(ललित के झा)

वाशिंगटन, नौ जून अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने कहा कि भारत एक रणनीतिक सहयोगी है और उसे कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में अमेरिका की मदद की आवश्यकता है। उन्होंने जो बाइडन प्रशासन से भारत को अतिरिक्त टीके देने का अनुरोध किया।

उन्होंने यह भी कहा कि मित्रों और सहयोगियों की मदद करते हुए अमेरिका की बौद्धिक संपदा और नवोन्मेष की रक्षा की जानी चाहिए।

कांग्रेस सदस्य ब्रैड वेनस्ट्रप ने कहा, ‘‘रणनीतिक सहयोगी भारत को कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में हमारी मदद की जरूरत है। हमारे यहां टीकों की भारी मात्रा में आपूर्ति से हमें दुनियाभर के अपने साझेदारों की मदद करने का अवसर मिला है, जिन्हें मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें दुनियाभर के अपने जरूरतमंद मित्रों की मदद करते हुए अमेरिका के नवोन्मेष और बौद्धिक संपदा की भी सदा रक्षा करनी चाहिए।’’

कांग्रेस सदस्य जिम कोस्टा ने कहा कि चूंकि भारत कोरोना वायरस संकट से लड़ रहा है तो यह महत्वपूर्ण है कि दोस्तों और अहम सहयोगियों की मदद के लिए उन्हें अतिरिक्त टीके दिए जाएं।

उन्होंने कहा कि जनजीवन के सामान्य होने और इस क्रूर महामारी के खात्मे के लिए वैश्विक सहयोग की आवश्यकता है।

अमेरिका के कई कांग्रेस सदस्य और सीनेटर भारत के समर्थन में आए हैं और उन्होंने बाइडन प्रशासन से उसे सहयोग मुहैया कराने का अनुरोध किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India needs America's help in fighting Kovid-19: MP

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे