कोरोना को हराने के लिए भारत को मिला इजराइल का साथ, दोनों देश संयुक्त रूप से करेंगे शोध एवं विकास

By भाषा | Published: May 26, 2020 05:04 AM2020-05-26T05:04:01+5:302020-05-26T05:04:01+5:30

इजराइली दूतावास की प्रवक्ता अविगेल स्पिरा ने ट्वीट किया, “भारत और इजराइल संयुक्त रूप से कोविड-19 की त्वरित जांच के लिए शोध और विकास कार्य करेंगे।”

India joins Israel to defeat Corona, both countries will jointly research and develop | कोरोना को हराने के लिए भारत को मिला इजराइल का साथ, दोनों देश संयुक्त रूप से करेंगे शोध एवं विकास

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsपिछले दिनों इजराइल ने दावा किया था कि उसने कोरोना वायरस को ख़त्म करने वाला एंटीबॉडी विकसित कर लिया है।इजराइल के रक्षा मंत्री ने दावा किया कि उनके वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के लिए एक एंटीबॉडी विकसित करने में "महत्वपूर्ण सफलता" मिली है।

नयी दिल्ली: इजराइली दूतावास ने सोमवार को यहां कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए भारत और इजराइल संयुक्त रूप से शोध और विकास कार्य करेंगे। प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने कोरोना वायरस की जांच के लिए बृहद् आंकड़े और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के आधार पर संयुक्त रूप से शोध एवं विकास कार्य करने पर चर्चा की।

इजराइली दूतावास की प्रवक्ता अविगेल स्पिरा ने ट्वीट किया, “भारत और इजराइल संयुक्त रूप से कोविड-19 की त्वरित जांच के लिए शोध और विकास कार्य करेंगे।” भारत में इजराइल के राजदूत रॉन मालका ने ट्वीट किया, “मुझे गर्व है कि भारत और इजराइल के विशेषज्ञ एक साथ काम करेंगे ताकि वे पूरी दुनिया के लिए जीवन बदलने लायक समाधान की खोज कर सकें, विशेषकर कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने के लिए।” 

पिछले दिनों इजराइल ने दावा किया था कि उसने कोरोना वायरस को ख़त्म करने वाला एंटीबॉडी विकसित कर लिया है।  इजराइल के रक्षा मंत्री नफ्ताली बेनेट ने दावा किया है कि देश के प्रमुख बायोलॉजिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के लिए एक एंटीबॉडी विकसित करने में "महत्वपूर्ण सफलता" हासिल की है।

इस बारे में जारी बयान में कहा गया है कि ये एंटीबॉडी, वायरस पर अटैक करता है और उसे शरीर में बेअसर कर देता है। रक्षा मंत्री के मुताबिक़, एंटीबॉडी को विकसित करने का काम पूरा हो चुका था और संस्थान "इसे पेटेंट कराने की प्रक्रिया में है". जिसके बाद इसके बड़े पैमाने पर उत्पादन का काम किया जाएगा। बता दें कि इजराइल के रक्षा मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर इससे जुड़े  लगातार तीन ट्वीट किए थे।

Web Title: India joins Israel to defeat Corona, both countries will jointly research and develop

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे