यमन से बढ़ते खतरों पर भारत बेहद चिंतित है: तिरुमूर्ति

By भाषा | Published: January 15, 2021 01:00 AM2021-01-15T01:00:15+5:302021-01-15T01:00:15+5:30

India is very worried about the growing threats from Yemen: Tirumurthy | यमन से बढ़ते खतरों पर भारत बेहद चिंतित है: तिरुमूर्ति

यमन से बढ़ते खतरों पर भारत बेहद चिंतित है: तिरुमूर्ति

संयुक्त राष्ट्र,14 जनवरी भारत ने कहा है कि वह लाल सागर और अदन की खाड़ी में वाणिज्यिक पोतों के नौवहन को लेकर यमन से बढ़ते खतरों को लेकर ‘‘बेहद चंतित’’ है।

इसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इसपर तत्काल ध्यान देने और मुद्दे पर विचार-विमर्श का अनुरोध किया।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने बृहस्पतिवार को पश्चिम एशिया (यमन) पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक में कहा कि वर्ष 2020 लाल सागर और अदन की खाड़ी में वाणिज्यिक पोत नौवहन को लेकर यमन से ‘‘बढ़ते खतरों का साक्षी’’ रहा है।

उन्होंने कहा,‘‘ भारत इससे गंभीर रूप से चिंतित है जो न केवल वाणिज्यिक पोतों के सुरक्षित निकलने, बल्कि क्षेत्र की समुद्री सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता है। यह मुद्दा ऐसा है कि परिषद इसपर तत्काल ध्यान दे और गहन विचार विमर्श करे।’’

तिरुमूर्ति ने परिषद से यह भी कहा कि भारत हुदैयदाह और ताइज में हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंतित है, जिसमें खासतौर पर महिलाएं और बच्चे मारे जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is very worried about the growing threats from Yemen: Tirumurthy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे