लाइव न्यूज़ :

India-Canada Tension: भारत-कनाडा के रिश्तों में बढ़ी खटास! भारतीय दूतावास ने रद्द किए कुछ शिविर, सुरक्षा कारणों से उठाया कदम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 07, 2024 1:55 PM

India-Canada Tension: वाणिज्य दूतावास की ओर से यह घोषणा भारत विरोधी चरमपंथियों द्वारा की गई हिंसा के कुछ ही दिनों बाद आई है, जब भारतीय वाणिज्य दूतावास ने टोरंटो के पास ब्रैम्पटन में हिंदी सभा मंदिर के बाहर एक कांसुलर शिविर का सह-आयोजन किया था।

Open in App

India-Canada Tension: भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। किसी न किसी मुद्दें को लेकर दोनों देशों के संबंधों में खटास आ रही है। ताजा मामला कनाडा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास से जुड़ा है जिन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने कुछ निर्धारित वाणिज्य दूतावास शिविरों को रद्द कर रहा है, क्योंकि कनाडाई सुरक्षा अधिकारियों ने इसके आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है। 

यह घोषणा ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर और भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक वाणिज्य दूतावास कार्यक्रम में खालिस्तानी झंडे लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंसक व्यवधान डालने की घटना के कुछ दिनों बाद की गई है। 

भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सुरक्षा एजेंसियों द्वारा शिविर आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त करने के मद्देनजर, वाणिज्य दूतावास ने कुछ निर्धारित दूतावास कार्यक्रम शिविरों को रद्द करने का निर्णय लिया है।’’

पोस्ट में कहा गया, 'सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सामुदायिक शिविर आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त करने के मद्देनजर, वाणिज्य दूतावास ने कुछ निर्धारित कांसुलर शिविरों को रद्द करने का निर्णय लिया है।'

3 नवंबर को ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में विरोध प्रदर्शन हुआ और सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में प्रदर्शनकारियों को खालिस्तान के समर्थन में बैनर थामे देखा जा सकता है। प्रदर्शनकारियों ने लोगों के साथ मारपीट की और वाणिज्य दूतावास के कार्यक्रम को बाधित किया। 

भारतीय उच्चायोग ने ब्रैम्पटन में हुए हिंसक हमलों के बाद एक प्रेस वक्तव्य जारी किया। जिसमें कहा, "ओटावा में भारतीय उच्चायोग और वैंकूवर तथा टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने स्थानीय जीवन प्रमाण-पत्र लाभार्थियों के लाभ और सुविधा के लिए वाणिज्य दूतावास शिविरों का आयोजन किया है।

कनाडा में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, कनाडाई अधिकारियों से इन आयोजनों के लिए पहले से ही मजबूत सुरक्षा उपाय प्रदान करने का अनुरोध किया गया था, जो नियमित वाणिज्य दूतावास कार्य का हिस्सा है।

टॅग्स :कनाडाजस्टिन ट्रूडोभारतIndian High Commission
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSyria Civil War: युद्धग्रस्त सीरिया से निकाले गए 75 भारतीय, लेबनान के रास्ते पहुंचे अपने देश

भारतSM Krishna Passes Away: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा का आज होगा अंतिम संस्कार, पैतृक गांव में होगा क्रियाकर्म

भारतहार स्वीकारने और दिल जीतने की कला सिखाने की चुनौती, कुछ नया...

विश्वVideo: बांग्लादेशी राजनेता ने भारत के बहिष्कार का आह्वान किया, सरेआम जलाईं जयपुर में बनी चादरें

कारोबारPetrol-Diesel Price Update: आज किस भाव में बिक रहा पेट्रोल-डीजल? चेक करें अपने शहर में ईंधन के दाम

विश्व अधिक खबरें

विश्वPerson Of The Year: दूसरी बार टाइम मैगजीन 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुने गए डोनाल्ड ट्रंप?, कमला हैरिस, एलन मस्क, बेंजमिन नेतन्याहू और प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट से आगे

विश्वदुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के पास कितनी दौलत है? बेतहाशा संपत्ति जुटाकर रचा इतिहास

विश्वChild Welfare Facility: बाल कल्याण की दिशा में यूनिसेफ के प्रयास हो रहे सफल

विश्वDeadly Virus: ऑस्ट्रेलिया की लैब से गायब हुए सैकड़ों घातक वायरस नमूने, जांच जारी

विश्वFIFA World Cup: 2030 और 2034 में इस देश में खेला जाएगा विश्व कप?, अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको ने संयुक्त मेजबानी में 2026 विश्व कप!