भारत ने म्यांमा में उसकी भूमिका के बारे में सोशल मीडिया रिपोर्टों को ‘शरारतपूर्ण’ बताया

By भाषा | Updated: March 10, 2021 22:33 IST2021-03-10T22:33:03+5:302021-03-10T22:33:03+5:30

India calls social media reports 'mischievous' about her role in Myanmar | भारत ने म्यांमा में उसकी भूमिका के बारे में सोशल मीडिया रिपोर्टों को ‘शरारतपूर्ण’ बताया

भारत ने म्यांमा में उसकी भूमिका के बारे में सोशल मीडिया रिपोर्टों को ‘शरारतपूर्ण’ बताया

(योषिता सिंह)

न्यूयार्क, 10 मार्च भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में म्यांमा पर विचार-विमर्श में उसकी भूमिका के बारे में सोशल मीडिया रिपोर्टों को ‘‘शरारतपूर्ण और पक्षपातपूर्ण’’ करार दिया है और कहा है कि इस मुद्दे पर उसकी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट है।

म्यांमा की सेना ने पिछले महीने आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को सत्ता से हटाकर तख्तापलट किया था।

सैन्य तख्तापलट का म्यांमा में तीव्र विरोध हो रहा है। लगभग दो हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और विरोध प्रदर्शन में 60 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है।

यांगून में भारतीय दूतावास ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमने यूएनएससी में म्यांमा पर विचार-विमर्श में भारत की भूमिका के बारे में सोशल मीडिया पर रिपोर्ट देखी है। ये रिपोर्ट शरारतपूर्ण और पक्षपाती हैं। यूएनएससी मामले को देख रहा है और हमें निष्कर्ष का इंतजार करना चाहिए। इस मुद्दे पर भारत की स्थिति सर्वविदित और पूरी तरह से स्पष्ट है।’’

म्यांमा पर एक अनौपचारिक बैठक के दौरान महासभा में 26 फरवरी को एक बयान में भारत ने कहा था कि म्यांमा और इसके लोगों के एक करीबी मित्र के रूप में भारत ‘‘स्थिति पर करीब से नजर रखेगा और समान विचारों वाले देशों के साथ चर्चा करता रहेगा ताकि लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं का सम्मान किया जा सके।’’

भारत ने कहा था, ‘‘लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहाल करना म्यांमा के सभी हितधारकों की प्राथमिकता होनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस महत्वपूर्ण मोड़ पर म्यांमा के लोगों को अपना रचनात्मक समर्थन देना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India calls social media reports 'mischievous' about her role in Myanmar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे