Independence Day: सभी भारतीय को 78वें स्वतंत्रता दिवस बधाई, यहां जानिए दुनिया भर के नेताओं ने क्या कहा...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2024 04:26 PM2024-08-15T16:26:31+5:302024-08-15T16:29:23+5:30

Independence Day: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई!

Independence Day 15 august badhai sandesh Happy 78th all Indians here's what leaders across world said | Independence Day: सभी भारतीय को 78वें स्वतंत्रता दिवस बधाई, यहां जानिए दुनिया भर के नेताओं ने क्या कहा...

photo-ani

Highlightsनेपाल-भारत संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं।भारत के लोगों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देना चाहती हूं।भूटान और भारत के बीच विशेष मित्रता और भी मजबूत हो।

Independence Day: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू समेत दुनियाभर के नेताओं ने बृहस्पतिवार को भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के अधिकतर नेताओं ने अपने समकक्षों को बधाई देते समय स्थायी मित्रता और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का आह्वान किया। नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई!

यह दिन दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग के बंधन को और मजबूत करे। नेपाल-भारत संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं।” नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा ने भी ‘एक्स’ पर कहा, “भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं एस जयशंकर और भारत के लोगों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देना चाहती हूं।”

उन्होंने दोनों देशों के संबंधों का जिक्र करते हुए कहा, “नेपाल और भारत के बीच दोस्ती और सहयोग के रिश्ते मजबूत होते रहें। भारत के लोगों के लिए शांति, समृद्धि और प्रगति की कामना करती हूं।” वहीं भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने ‘एक्स’ पर कहा, “भारत की सरकार और लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भूटान और भारत के बीच विशेष मित्रता और भी मजबूत हो।”

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने ‘एक्स’ पर कहा, “भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के लोगों को हार्दिक बधाई देता हूं।” उन्होंने कहा, “हमारी स्थायी मित्रता मालदीव और क्षेत्र में समृद्धि एवं विकास को बढ़ावा देने के साथ प्रगाढ़ हुई है... मुझे विश्वास है कि हमारी साझेदारी और मजबूत होगी, जिससे आपसी समृद्धि और साझा लक्ष्य प्राप्त होंगे।”

जयशंकर ने पिछले सप्ताह मालदीव के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को फिर से बेहतर बनाने के लिए दक्षिण एशियाई देश की यात्रा की थी। अमेरिका-भारत रणनीतिक संबंधों के उज्ज्वल भविष्य की संभावना जताते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि दोनों देशों के बीच गहरा रिश्ता है।

 जो लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानवीय गरिमा के प्रति उनकी साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है। ब्लिंकन ने भारत के स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के लोगों को बधाई देते हुए एक बयान में कहा, “...इस महत्वपूर्ण दिन पर, हम अमेरिका-भारत संबंधों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”

Web Title: Independence Day 15 august badhai sandesh Happy 78th all Indians here's what leaders across world said

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे