नाइजर में आतंकवादियों ने दो गांवों पर हमला कर कम से कम 100 लोगों की हत्या की

By भाषा | Updated: January 4, 2021 08:22 IST2021-01-04T08:22:55+5:302021-01-04T08:22:55+5:30

In Niger, terrorists attacked two villages and killed at least 100 people | नाइजर में आतंकवादियों ने दो गांवों पर हमला कर कम से कम 100 लोगों की हत्या की

नाइजर में आतंकवादियों ने दो गांवों पर हमला कर कम से कम 100 लोगों की हत्या की

नियामे, चार जनवरी (एपी) इस्लामी आतंकवादियों ने माली से लगने वाली नाइजर की सीमा पर स्थित दो गांवों पर हमला करके कम से कम 100 लोगों की हत्या कर दी। नाइजर के प्रधानमंत्री ने रविवार को यह कहा।

प्रधानमंत्री ब्रिगी राफिनी ने हमले के एक दिन बाद उन दो गांवों का दौरा किया।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि असुरक्षित तिलाबेरी क्षेत्र में स्थित गांवों के लोगों दो लड़ाकों को मार दिया था जिसके बाद आतंकवादियों ने वहां धावा बोल दिया।

बोको हराम, इस्लामिक स्टेट और अल कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े लड़ाके यहां हमले करते रहते हैं। यहां हजारों की संख्या में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सैनिकों की मौजूदगी के बावजूद आतंकवादी हजारों लोगों की हत्या कर चुके हैं और लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है।

इस बीच नाइजर के चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण की घोषणा की क्योंकि शनिवार को घोषित पहले चरण के परिणामों में 28 उम्मीदवारों में से किसी को भी बहुमत हासिल नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Niger, terrorists attacked two villages and killed at least 100 people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे