पूर्वी अफगानिस्तान में खुफिया विभाग के दफ्तर के पास विस्फोट, पांच लोगों की मौत

By भाषा | Published: May 18, 2020 11:13 PM2020-05-18T23:13:45+5:302020-05-18T23:13:45+5:30

पूर्वी अफगानिस्तान में खुफिया विभाग के दफ्तर के पास सैन्य वाहन ‘हमवी’ से विस्फोट हुआ। इस धमाके में कम से कम पांच कर्मियों की मौत हो गई। हमले में खुफिया विभाग के कम से कम 40 कर्मी घायल हो गए।

In eastern Afghanistan explosion near the Intelligence Office five death | पूर्वी अफगानिस्तान में खुफिया विभाग के दफ्तर के पास विस्फोट, पांच लोगों की मौत

पूर्वी अफगानिस्तान में खुफिया विभाग के दफ्तर के पास विस्फोट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपूर्वी अफगानिस्तान में सोमवार सुबह एक आत्मघाती हमलावर ने खुफिया विभाग के दफ्तर के पास चोरी किए हुए सैन्य वाहन ‘हमवी’ से विस्फोट कर दिया।गजनी शहर के पास हुए इस हमले में खुफिया विभाग के कम से कम 40 कर्मी घायल हो गए।

काबुल: पूर्वी अफगानिस्तान में सोमवार सुबह एक आत्मघाती हमलावर ने खुफिया विभाग के दफ्तर के पास चोरी किए हुए सैन्य वाहन ‘हमवी’ से विस्फोट कर दिया। प्रांतीय अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस धमाके में कम से कम पांच कर्मियों की मौत हो गई। पूर्वी गजनी प्रांत के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने कहा कि गजनी शहर के पास हुए इस हमले में खुफिया विभाग के कम से कम 40 कर्मी घायल हो गए।

साथ ही बताया कि घायल कर्मियों में से कई की हालत गंभीर है। नूरी ने कहा कि हमलवार ने चोरी किए हुए सैन्य वाहन हमवी (हाई मोबिलिटी मल्टीपर्पज व्हील्ड व्हीकल) का इस्तेमाल किया और खुफिया विभाग के कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार को निशाना बनाया और वहां से गुजरते हुए विस्फोटकों से भरे वाहन को उड़ा दिया।

हमले की किसी ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन गजनी में तालिबान सक्रिय है और पूर्व में किए गए हमलों की कई बार जिम्मदारी ले चुका है। इस हमले से एक दिन पहले देश के राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने सत्ता साझा करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया। इससे दो माह पूर्व दोनों ने सितंबर में हुए राष्ट्रपति चुनावों में खुद को विजेता बताया था।

इस राजनीतिक समझौते के तहत गनी ही युद्धग्रस्त देश के राष्ट्रपति बने रहेंगे और अब्दुल्ला देश की राष्ट्रीय सुलह समझौता उच्च परिषद की कमान संभालेंगे। 

Web Title: In eastern Afghanistan explosion near the Intelligence Office five death

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे