चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना वायरस के मामले, पिछले 24 घंटों में आए 101 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता

By प्रिया कुमारी | Published: July 29, 2020 02:46 PM2020-07-29T14:46:15+5:302020-07-29T14:54:16+5:30

चीन में कोरोना के नए मामले आने लगे हैं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 101 केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले तीन महीने में सबसे ज्यादा आंकड़े हैं। ।

in China Corona suffer Corona cases in three months highest number 101 new cases registered | चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना वायरस के मामले, पिछले 24 घंटों में आए 101 नए मामलों ने बढ़ाई चिंता

चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोनो वायरस 101 नए मामले दर्ज किए गए है

Highlightsचीन में पिछले 24 घंटे में कोरोनो वायरस 101 नए मामले दर्ज किए गए है।चीन से शुरू हुए इस महामारी से ये देश बहुत हद तक उबर चुका है लेकिन मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं

चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोनो वायरस 101 नए मामले दर्ज किए गए है, जो तीन महीनों के सबसे अधिक आंकड़े हैं। चाइना में अभी भीड़ वाली जगह जिम, बार और म्यूजियम संक्रमण वाले हॉटस्पॉट्स में बंद हैं। नए मामलों में से, 98 घरेलू संक्रमण थे, ज्यादातर झिंजियांग के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र से है। जहां इस महीने की शुरुआत में पहली बार बढ़ते क्लस्टर ने बड़े पैमाने पर परीक्षण और प्रतिबंध लगाए हैं।

पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस से चीन अब काफी हद तक उभर चुका है। हालांकि इसकी शुरुआत इसी देश से हुई थी। काफी दिनों के लगे लॉकडाउन से चीन ने कोरोना को कंट्रोल कर लिया था। लेकिन अब भी कहीं-कहीं वायरस के मामले सामने आ रहे हैं, जो परेशानी का कारण बन रहा है। डालियान में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि वे चार दिनों के भीतर सभी छह मिलियन निवासियों का सामूहिक परीक्षण करेंगे।  उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों - पुस्तकालयों, जिम, बार, संग्रहालयों, रेस्तरां और स्पा सहित- बंद कर दिया जाएगा। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को बताया कि इस सप्ताह शहर में एक निरीक्षण दौरे के दौरान, वाइस प्रीमियर सन चुनान ने स्थानीय अधिकारियों से आयातित सामानों की निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया है। चीन में मंगलवार को कोरोना वायरस के 68 नए केस सामने आए। अप्रैल के बाद से एक दिन में कोरोना संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्या है। हालांकि, 68 में से 57 पॉजिटिव मामले झिंजियांग के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र से हैं।

मंगलवार तक डालियान में 50 से अधिक मामलो की पुष्टी हुई थी, समुंद्री भोजन प्रसंस्करण केंद्र से जुड़े थे। सवास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि चीन ने सभी नए प्रकोप बिंदुओं पर कोविड-19 परीक्षण और संपर्क ट्रेसिंग तेज कर दी है। कुछ क्षेत्र में परीक्षण के लिए समुदाय को बंद कर दिया गया है। 

दुनिया भर में कोरोना के आंकड़े

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सोमवार को 1.64 करोड़ पार हो गया। वहीं इससे मरने वालों की संख्या भी 6.52 लाख से ज्यादा हो चुकी है। अमेरिका और ब्राजील कोरोना से बुरी तरह गिरफ्त में हैं।

Web Title: in China Corona suffer Corona cases in three months highest number 101 new cases registered

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे