कनाडा में वाहन चालक ने मुस्लिम परिवार को निशाना बनाकर रौंदा, चार की मौत

By भाषा | Published: June 8, 2021 12:18 PM2021-06-08T12:18:51+5:302021-06-08T12:18:51+5:30

In Canada, a driver tramples on a Muslim family, four killed | कनाडा में वाहन चालक ने मुस्लिम परिवार को निशाना बनाकर रौंदा, चार की मौत

कनाडा में वाहन चालक ने मुस्लिम परिवार को निशाना बनाकर रौंदा, चार की मौत

टोरंटो (कनाडा), आठ जून (एपी) कनाडा में एक व्यक्ति ने अपने वाहन से जानबूझ कर एक मुस्लिम परिवार के पांच लोगों को टक्कर मार दी। घटना में परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी और एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में बताया।

अधिकारियों ने बताया कि वाहन चालक ने परिवार को मुस्लिम होने के कारण उन्हें निशाना बनाया। घटना लंदन के ओंटारियो शहर में रविवार रात में हुई। प्रशासन ने बताया घटना के बाद मॉल के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वाहन ने एक मोड़ पर पीड़ितों को रौंद दिया। शहर के मेयर एड होल्डर ने कहा, ‘‘यह मुस्लिमों के खिलाफ सामूहिक हत्या का मामला है। नस्ली नफरत के कारण आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया।’’

मृतकों की पहचान सलमान अफजल (46), उनकी पत्नी मदीहा (44), उनकी बेटी युमना (15) और 74 वर्षीया दादी के तौर पर हुई। बुजुर्ग महिला का नाम नहीं बताया गया। अस्पताल में भर्ती कराए गए बच्चे का नाम फैयाज बताया गया है। घटना के शिकार लोगों के परिजन ने एक बयान जारी कर इस बारे में बताया और कहा कि लोगों को नस्ली नफरत और इस्लाम के खिलाफ घृणा को रोकने के लिए खड़ा होना चाहिए।

बयान में कहा गया, ‘‘जो लोग भी सलमान और उनके परिवार को जानते थे उन्हें पता था कि वे बहुत अच्छे मुस्लिम थे। परिवार के लोग अपने-अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रहे थे। उनके बच्चे भी अपने स्कूल में पढ़ाई में अच्छा कर रहे थे।’’

घटना के बाद पुलिस ने वारदात स्थल की घेराबंदी कर दी और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस प्रमुख स्टीफन विलियम्स ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि मुस्लिम होने के कारण परिवार को निशाना बनाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Canada, a driver tramples on a Muslim family, four killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे