बांग्लादेश में इस्लामिक समूह के अनुयायियों ने हिंदुओं के 70-80 घरों को तोड़ा

By भाषा | Updated: March 19, 2021 22:17 IST2021-03-19T22:17:12+5:302021-03-19T22:17:12+5:30

In Bangladesh, followers of Islamic groups break 70-80 houses of Hindus | बांग्लादेश में इस्लामिक समूह के अनुयायियों ने हिंदुओं के 70-80 घरों को तोड़ा

बांग्लादेश में इस्लामिक समूह के अनुयायियों ने हिंदुओं के 70-80 घरों को तोड़ा

ढाका, 19 मार्च बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवा द्वारा कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने के बाद एक इस्लामिक समूह के सैकड़ों समर्थकों ने देश के पूर्वोत्तर में स्थित सिलहट डिवीजन में हिंदुओं के 70-80 घरों पर हमला किया और उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया।

मीडिया में शुक्रवार को खबरों में यह जानकारी सामने आई।

ढाका ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक हिफाजत ए इस्लाम के नेता मामुनुल हक के हजारों अनुयायियों ने सिलहट डिवीजन के सुनामगंज जिले के शल्ला उप जिले में एक हिंदू गांव पर हमला किया।

खबर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि काशीपुर, नाचनी, चांदीपुर और कुछ अन्य मुस्लिम बहुल गांवों से हक के समर्थक, नवागांव गांव में एकत्र हुए और उन्होंने स्थानीय हिंदुओं के घरों पर डंडों और देसी हथियारों से हमला किया तथा 70-80 घर तोड़ डाले।

खबर के मुताबिक, कई हिंदू अपनी जान बचाने के लिए घर से भाग गए और भीड़ ने गांव में घुसकर कई घरों को लूटा।

हिफाजत ए इस्लाम के अमीर अल्लामा जुनैद बाबूनगरी, संयुक्त महासचिव मौलाना मुफ्ती मामुनुल हक और कई अन्य नेताओं ने सोमवार को डेरा उपजिला में एक जलसे में भाग लिया था।

खबर में कहा गया कि हक के भाषण से आक्रोशित होकर एक हिंदू युवा ने कथित तौर पर फेसबुक पर आलोचनात्मक पोस्ट लिखी थी, जिसके बाद भीड़ ने बुधवार को गांव पर हमला किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश पुलिस के विशेष दलों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।

शल्ला उपजिला निर्वाही अधिकारी अल मुक्तदिर हुसैन ने एक बयान में कहा कि हक का अपमान करने के लिए आरोपी युवा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस बीच, पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए सुनामगंज में एक गांव पर छापा मारा। ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार शुक्रवार सुबह तक 22 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Bangladesh, followers of Islamic groups break 70-80 houses of Hindus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे