कोरोना ने ली एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते की जान, अमेरिका से आया ऐसा पहला मामला

By भाषा | Published: July 31, 2020 11:22 AM2020-07-31T11:22:49+5:302020-07-31T11:22:49+5:30

अमेरिका में कोरोना से मरने वाला कुत्ते का पहला मामला सामने आया है। न्यूयॉर्क में ‘जर्मन शेफर्ड कुत्ते की कोरोना से मौत हो गई।‘नेशनल जियोग्राफिक ने बताया कि कुत्ते को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी और वह कई हफ्ते तक संक्रमण की चपेट में रहा था।

in America German Shepherd dog infected with Corona virusDeath first case of dog dying of Corona | कोरोना ने ली एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते की जान, अमेरिका से आया ऐसा पहला मामला

अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित जर्मन शेफर्ड कुत्ते की मौत

Highlightsअमेरिका में कोविड-19 से पीड़ित ‘जर्मन शेफर्ड’ श्वान की मौत हो गई है।किसी श्वान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला मामला था।

न्यूयॉर्क: अमेरिका में कोविड-19 से पीड़ित ‘जर्मन शेफर्ड’ श्वान की मौत हो गई है। किसी श्वान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला पुष्ट मामला था। स्टेटन आइलैंड के रॉबर्ट और एलिसन माहनी ने ‘नेशनल जियोग्राफिक’ को बताया कि उनके सात साल के श्वान ‘बडी’ को अप्रैल माह के मध्य में सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी और वह कई हफ्ते तक संक्रमण की चपेट में रहा।

एक पशु चिकित्सक ने मई में बडी की जांच की जिसमें उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अमेरिका के कृषि विभाग ने जून में जानकारी दी थी कि न्यूयॉर्क में एक ‘जर्मन शेफर्ड’ देश में संक्रमित पाया जाने वाला पहला श्वान है। बडी की हालत और खराब होने पर 11 जुलाई को उसे दर्द रहित मौत दे दी गई।

बडी की खून की जांच में प्रतिरोधक प्रणाली के कैंसर का भी पता चला। यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत कोरोना वायरस के कारण ही हुई है या नहीं। कृषि विभाग ने अमेरिका में कई पशुओं में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की है।

अब तक 12 श्वान, 10 बिल्लियां, एक बाघ तथा एक शेर कोविड-19 से पीड़ित पाए गए हैं। विभाग ने कहा कि पशुओं से कोरोना वायरस फैलने के प्रमाण नहीं मिले हैं लेकिन ऐसा लगता है कि कुछ परिस्थितियों में लोगों से यह संक्रमण पशुओं तक फैल सकता है। 

Web Title: in America German Shepherd dog infected with Corona virusDeath first case of dog dying of Corona

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे