पंजाब उपचुनाव में जीत के बाद इमरान खान की पार्टी ने सड़कों पर मनाया भारी जश्न, मुस्लिम लीग (नवाज) को मिली शर्मनाक पराजय

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 18, 2022 06:39 PM2022-07-18T18:39:20+5:302022-07-18T19:11:51+5:30

पंजाब उपचुनाव में मिले जीत से यह बात पूरी तरह से सुनिश्चित हो गई कि इमरान खान ने सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) से उनका प्रमुख प्रांत छीन लिया है।

Imran Khan's party registered a massive victory in the Punjab by-election, a shameful defeat for the Muslim League (Nawaz) | पंजाब उपचुनाव में जीत के बाद इमरान खान की पार्टी ने सड़कों पर मनाया भारी जश्न, मुस्लिम लीग (नवाज) को मिली शर्मनाक पराजय

पंजाब उपचुनाव में जीत के बाद इमरान खान की पार्टी ने सड़कों पर मनाया भारी जश्न, मुस्लिम लीग (नवाज) को मिली शर्मनाक पराजय

Highlightsपंजाब प्रांत के असेम्बली उपचुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने जीत हासिल कीइस जीत के साथ इमरान खान ने मुस्लिम लीग (नवाज) से उनका प्रमुख प्रांत छीन लिया हैउपचुनाव में इमरान खान की पार्टी ने 20 सीटों में से 15 सीट पर जीत दर्ज की

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए असेम्बली उपचुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। बीते रविवार को आये चुनाव परिणाम के बाद इमरान खान के समर्थक इस जीत का जश्न बेहद शानदार तरीके से मना रहे हैं। इसके लिए इमरान समर्थक सड़कों पर उतर आए और जमकर आतिशाबाजी की।

उपचुनाव में मिले इस जीत यह बात भी सुनिश्चित हो गई कि इमरान खान ने सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) से उनका प्रमुख प्रांत छीन लिया है। रविवार को पंजाब असेम्बली की 20 सीटों पर हुए उपचुनाव में इमरान की पार्टी ने 15 सीट पर जीत दर्ज की और पीएमएल-एन के खाते में केवल चार सीट आईं। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली।

इस जीत के साथ इमरान खान की पार्टी को पंजाब में अगली सरकार बनाने के लिए 186 के आकड़े तक पहुंचने में मदद मिलेगी। प्रांतीय असेम्बली में पीटीआई और उसकी सहयोगी पार्टी पीएमएल-क्यू के कुल 188 विधायक हैं। वहीं, पीएमएल-एन और उसके सहयोगियों के पास कुल 179 विधायक हैं।

इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि पीटीआई-पीएमएलक्यू के संयुक्त उम्मीदवार चौधरी परवेज इलाही पंजाब का नये मुख्यमंत्री बन सकते हैं, जो मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज का स्थान लेंगे।

उपचुनाव में जीत के बाद पीटीआई ने हमजा के इस्तीफे की मांग की है क्योंकि वह पंजाब विधानसभा में बहुमत खो चुके हैं। इन 20 सीट पर उपचुनाव पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा गत अप्रैल में पंजाब के मुख्यमंत्री चुनाव के लिए हमजा शहबाज को वोट देने पर पीटीआई के 25 विधायकों को हटाए जाने की वजह से आवश्यक हो गया था।

इस उपचुनाव जीत के बाद पीटीआई पंजाब में न सिर्फ सरकार बनाने की स्थिति में आई है, बल्कि उसने पीएमएल-एन और शरीफ परिवार का गढ़ लाहौर भी छीन लिया है। इमरान की पार्टी ने पंजाब के राजधानी शहर की चार में से तीन सीट पर कब्जा कर लिया है। जीत के बाद महिलाओं और बच्चों समेत बड़ी संख्या में पीटीआई समर्थक देश के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर उतर आए।

पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने सोशल मीडिया के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं और पंजाब के मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया। इमरान खान ने रविवार को कहा, “यहां से आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका विश्वसनीय ईसीपी के तहत निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराना है। कोई अन्य रास्ता अधिक राजनीतिक अनिश्चितता और आर्थिक अराजकता की ओर ही ले जाएगा।”

वहीं दूसरी ओर नवंबर 2019 से स्व-निर्वासन में लंदन में रह रहे पीएमएल-एन के सर्वोच्च नेता नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को पंजाब उपचुनाव में पार्टी की करारी हार पर मंथन करने के लिए पार्टी की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Imran Khan's party registered a massive victory in the Punjab by-election, a shameful defeat for the Muslim League (Nawaz)

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे