इमरान खान की गिरफ्तारी किसी भी पल संभव, कोर्ट का वारंट लेकर दहलीज पर खड़ी है पुलिस, फवाद चौधरी ने शहबाज शरीफ सरकार को दी परिणाम भुगने की धमकी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 5, 2023 14:22 IST2023-03-05T14:14:54+5:302023-03-05T14:22:47+5:30

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान किसी भी वक्त में गिरफ्तार किये जा सकते हैं। तोशखाना मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस पहुंची आवास पर। भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं।

Imran Khan's arrest is possible at any moment, police is standing on the threshold with court's warrant, Fawad Chaudhary threatens Shahbaz Sharif government with consequences | इमरान खान की गिरफ्तारी किसी भी पल संभव, कोर्ट का वारंट लेकर दहलीज पर खड़ी है पुलिस, फवाद चौधरी ने शहबाज शरीफ सरकार को दी परिणाम भुगने की धमकी

फाइल फोटो

Highlightsइमरान खान किसी भी वक्त में हो सकते हैं गिरफ्तार, जमां पार्क स्थित आवास पर पहुंची पुलिस तोशखाना मामले में कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट की तालीम कराने पुलिस पहुंची आवास पर पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने शहबाज सरकार को दी परिणाम भुगतने की धमकी

लाहौर:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान किसी भी वक्त में गिरफ्तार किये जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को तोशखाना मामले में गिरफ्तार किए जाने की संभावना उस समय मजबूत होती हुई दिखाई दी, जब उनके इस्लामाबाद के जमा खां पार्क स्थित आवास पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

बताया जा रहा है कि इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख खुद इमरान खान की गिरफ्तारी का कोर्ट वारंट लेकर पहुंचे हैं। दरअसल बीते 28 फरवरी को इस्लामाबाद के एक जिला एवं सत्र अदालत ने तोशखान विवाद प्रकरण में इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। सूत्रों के मुताबिक कोर्ट के वारंट की तामील कराने के लिए अब पुलिस इमरान की दहलीज पर खड़ी है।

इस संबंध में द न्यूज की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले की सभी कानूनी आवश्यकताएं पूरी कर रही है और उसके बाद उन्हें किसी भी वक्त में गिरफ्तार किया जा सकता है।

इस बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी ने शहबाज सरकार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने का कोई भी प्रयास करती है तो उसके खतरनाक परिणाम सामने आ सकते हैं।

फवाद चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं इस अक्षम और मुल्क विरोधी सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि पाकिस्तान को और संकट में न डालें और समझदारी से काम लें, पार्टी के ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता जमां पार्क पहुंचें।"

Web Title: Imran Khan's arrest is possible at any moment, police is standing on the threshold with court's warrant, Fawad Chaudhary threatens Shahbaz Sharif government with consequences

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे