व्हाइट हाउसः 22 जुलाई को मिलेंगे प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 11, 2019 02:09 PM2019-07-11T14:09:55+5:302019-07-11T14:09:55+5:30

बैठक के दौरान आतंकवाद, रक्षा, ऊर्जा और व्यापार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। व्हाइट हाउस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप 22 जुलाई को प्रधानमंत्री खान का व्हाइट हाउस में स्वागत करेंगे।

Imran Khan to meet Donald Trump on July 22 | व्हाइट हाउसः 22 जुलाई को मिलेंगे प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

दोनों देशों के बीच स्थायी भागीदारी के उद्देश्य को लेकर आतंकवाद, रक्षा, ऊर्जा और व्यापार सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

Highlightsव्हाइट हाउस ने 22 जुलाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली मुलाकात की पुष्टि कर दी है। इमरान की इस यात्रा के दौरान अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

व्हाइट हाउस ने 22 जुलाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली मुलाकात की पुष्टि कर दी है।

बैठक के दौरान आतंकवाद, रक्षा, ऊर्जा और व्यापार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। व्हाइट हाउस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप 22 जुलाई को प्रधानमंत्री खान का व्हाइट हाउस में स्वागत करेंगे।

बयान में कहा गया कि इमरान की इस यात्रा के दौरान अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ताकि एक ऐसे क्षेत्र में शांति, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि लाई जा सके जिसने बहुत संघर्ष किया है।

बयान में कहा गया, "राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री खान दक्षिण एशिया में शांतिपूर्ण स्थिति बनाने और दोनों देशों के बीच स्थायी भागीदारी के उद्देश्य को लेकर आतंकवाद, रक्षा, ऊर्जा और व्यापार सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।" 

Web Title: Imran Khan to meet Donald Trump on July 22

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे