इमरान खान ने इस्लामिक देशों के सम्मलेन में कहा- 9/11 के पहले 80 प्रतिशत आतंकवादी गैर मुस्लिम थे

By विकास कुमार | Published: June 9, 2019 02:38 PM2019-06-09T14:38:28+5:302019-06-09T14:38:28+5:30

इमरान खान ने ओआइसी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि अगर कोई पैगम्बर मोहम्मद की आलोचना करता है तो यह हमारी नाकामी है. इस मौके पर उन्होंने पश्चिमी देशों को भी जम कर कोसा.

Imran Khan says in OIC before 9/11 80 percent of terrorists were non muslim | इमरान खान ने इस्लामिक देशों के सम्मलेन में कहा- 9/11 के पहले 80 प्रतिशत आतंकवादी गैर मुस्लिम थे

इमरान खान ने इस्लामिक देशों के सम्मलेन में कहा- 9/11 के पहले 80 प्रतिशत आतंकवादी गैर मुस्लिम थे

Highlightsइमरान खान ने ओआइसी की भी आलोचना की. मक्का में चल रहे ओआइसी(आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इस्लामिक कन्ट्रीज) के 14 वें सम्मलेन में इमरान खान शिरकत कर रहे थे.

मक्का में चल रहे ओआइसी(आर्गेनाईजेशन ऑफ़ इस्लामिक कन्ट्रीज) के 14 वें सम्मलेन में इमरान खान ने कहा है कि अमेरिका में हुए 9/11 आतंकवादी हमले के पहले 80 प्रतिशत आतंकवादी गैर मुस्लिम होते थे. उन्होंने कहा कि भारत प्रशासित कश्मीर और फिलिस्तीन के आजादी के संघर्ष को दहशतगर्दी से नहीं जोड़ा जा सकता है. 

इमरान खान ने सम्मलेन को संबोधित करते हुए आगे कहा कि 9/11 के हमले के बाद कश्मीर और फिलिस्तीन की आजादी के संघर्ष को दहशतगर्दी से जोड़ दिया गया. इसके पहले 80 प्रतिशत से ज्यादा आतंकी गैर मुस्लिम थे. 

LTTE का किया ज़िक्र 

उन्होंने आगे कहा कि तमिल छापामारों को हिन्दू मजहब से नहीं जोड़ा गया क्योंकि वो भी एक राजनीतिक लड़ाई थी. इमरान खान ने ओआइसी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि अगर कोई पैगम्बर मोहम्मद की आलोचना करता है तो यह हमारी नाकामी है. 

इस मौके पर उन्होंने पश्चिमी देशों को भी जम कर कोसा. उन्होंने कहा कि ये देश आज तक इस्लाम की गलत छवि को पेश करते हैं. हाल के दिनों में आर्थिक मुद्दे पर घिरे इमरान खान का इस भाषण के लिए पाकिस्तानी मीडिया तारीफों के पूल बांध रहा है. 

ओआइसी की तरफ से हाल ही में कश्मीर को लेकर एक बयान आया था जिसमें भारत को कश्मीर के लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा करने की नसीहत दी गई थी. हालांकि, भारत ने इस बयान को खारिज कर दिया था और इसे अपना आंतरिक मामला बताया था. 

Web Title: Imran Khan says in OIC before 9/11 80 percent of terrorists were non muslim

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे