अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया: ट्रंप ने ‘मजाक’ करार दिया, वे मेरे पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं

By भाषा | Published: September 26, 2019 01:24 PM2019-09-26T13:24:40+5:302019-09-26T13:24:40+5:30

ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बाइडेन के खिलाफ जांच करने की बार-बार अपील करके अपने पद का दुरुपयोग किया। ट्रम्प ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने आधिकारिक महाभियोग जांच शुरू करने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वे मेरे पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं।

Impeachment process against US President: Trump dubbed 'joke', he has fallen behind me | अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया: ट्रंप ने ‘मजाक’ करार दिया, वे मेरे पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं

यह सूचना (महाभियोग की जांच का आधार) देखने पर ‘मजाक’ लगती है।’

Highlightsप्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन को नुकसान पहुंचाने के लिए विदेशी ताकतों का इस्तेमाल कर अपने पद की शपथ का उल्लंघन किया।म्प ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन पर कोई दबाव नहीं बनाया। जेलेंस्की ने भी यही दावा किया है। 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उनके खिलाफ प्रतिनिधि सभा में महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पेश किए गए आधार को ‘मजाक’ करार दिया है।

ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन को नुकसान पहुंचाने के लिए विदेशी ताकतों का इस्तेमाल कर अपने पद की शपथ का उल्लंघन किया। प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा था, ‘‘ट्रम्प के कार्यकाल की कार्रवाइयां, राष्ट्रपति के उनके पद की शपथ के प्रति बईमानी, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का उल्लंघन और हमारे चुनाव की अखंडता के साथ विश्वासघात को दर्शाती है।’’

ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बाइडेन के खिलाफ जांच करने की बार-बार अपील करके अपने पद का दुरुपयोग किया। ट्रम्प ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने आधिकारिक महाभियोग जांच शुरू करने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वे मेरे पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं।

यह सूचना (महाभियोग की जांच का आधार) देखने पर ‘मजाक’ लगती है।’ उन्होंने कहा, ‘‘महाभियोग, किसलिए? क्योंकि आपकी किसी से अच्छी बैठक या फोन पर अच्छी बातचीत हुई है? ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन पर कोई दबाव नहीं बनाया। जेलेंस्की ने भी यही दावा किया है। 

Web Title: Impeachment process against US President: Trump dubbed 'joke', he has fallen behind me

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे