मध्य अमेरिका में 'जूलिया' तूफान ने बरपाया कहर, 19 लोगों की मौत

By भाषा | Published: October 11, 2022 07:23 AM2022-10-11T07:23:27+5:302022-10-11T07:27:09+5:30

ग्वाटेमाला की आपदा निवारण एजेंसी ने कहा कि अल्टा वेरापाज प्रांत में एक घर पर एक पहाड़ी के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई।

Hurricane Julia wreaks havoc in Central America killing 19 | मध्य अमेरिका में 'जूलिया' तूफान ने बरपाया कहर, 19 लोगों की मौत

तस्वीरः सोशल मीडिया

Highlights तूफान जूलिया के प्रभाव के कारण ग्वाटेमाला और अल सल्वाडोर में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई। तूफान के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष परिणाम के रूप में कम से कम 19 लोगों के मारे जाने की सूचना है।

ग्वाटेमाला सिटीः अमेरिका में अब एक उष्णकटिबंधीय दबाव में बदल चुके तूफान जूलिया के प्रभाव के कारण ग्वाटेमाला और अल सल्वाडोर में सोमवार को मूसलाधार बारिश हुई। इस तूफान के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष परिणाम के रूप में कम से कम 19 लोगों के मारे जाने की सूचना है।

ग्वाटेमाला की आपदा निवारण एजेंसी ने कहा कि अल्टा वेरापाज़ प्रांत में एक घर पर एक पहाड़ी के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। अल साल्वाडोर में अधिकारियों ने कहा कि कोमासागुआ शहर में एक घर में एक दीवार गिरने से साल्वाडोर सेना के पांच सैनिकों की मौत हो गई, जहां उन्होंने शरण ली हुई थी।

गुआताजियागुआ के पूर्वी अल सल्वाडोर शहर में दो अन्य लोगों की मौत हो गई, जब भारी बारिश के कारण उनके घर की दीवार गिर गई। अल साल्वाडोर में एक अन्य व्यक्ति की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत उस पर पेड़ गिरने से हुई। 

Web Title: Hurricane Julia wreaks havoc in Central America killing 19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे