हंगरी के लेखक जॉर्जी कोनराड का लंबी बीमारी के बाद निधन

By भाषा | Updated: September 14, 2019 10:18 IST2019-09-14T10:17:59+5:302019-09-14T10:18:35+5:30

कोनराड हमेशा निजी स्वतंत्रता के बड़े पैरोकार रहे। उनका जन्म दो अप्रैल, 1933 को पूर्वी हंगरी के डेबरेकन में एक संपन्न यहूदी परिवार में हुआ था।

Hungarian writer George Konrad dies after prolonged illness | हंगरी के लेखक जॉर्जी कोनराड का लंबी बीमारी के बाद निधन

हंगरी के लेखक जॉर्जी कोनराड का लंबी बीमारी के बाद निधन

लेखक और समाजशास्त्री जॉर्जी कोनराड का बुडापेस्ट में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 86 साल के थे। वह हंगरी में वामपंथी शासन के दौरान असहमति आंदोलन का बड़ा चेहरा थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह बेहद बीमार चल रहे थे और उनकी मौत बुडापेस्ट स्थित आवास पर हुई।

वह अपने उपन्यास ‘ द केस वर्कर’ और अपने संस्मरण ‘ ए गेस्ट इन माय ओन कंट्री : ए हंगरियन लाइफ’ के लिए जाने जाते हैं। कोनराड हमेशा निजी स्वतंत्रता के बड़े पैरोकार रहे। उनका जन्म दो अप्रैल, 1933 को पूर्वी हंगरी के डेबरेकन में एक संपन्न यहूदी परिवार में हुआ था।

उनका परिवार और वह द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान होलोकास्ट में जीवित बच गए थे। वह 1990 से 1993 के बीच पेन इंटरनेशनल राइटर्स के अध्यक्ष और 1997-2003 तक एकेडमी ऑफ आर्टस इन बर्लिन के अध्यक्ष भी रहे थे। 

Web Title: Hungarian writer George Konrad dies after prolonged illness

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे