अमेरिका में एचएसएस के स्वयंसेवियों ने टीकाकरण कार्यक्रम में दिया योगदान

By भाषा | Published: June 8, 2021 12:39 PM2021-06-08T12:39:26+5:302021-06-08T12:39:26+5:30

HSS volunteers contributed to the vaccination program in the US | अमेरिका में एचएसएस के स्वयंसेवियों ने टीकाकरण कार्यक्रम में दिया योगदान

अमेरिका में एचएसएस के स्वयंसेवियों ने टीकाकरण कार्यक्रम में दिया योगदान

वाशिंगटन, आठ जून अमेरिका में एक हिंदू गैर लाभकारी संगठन के सैंकडों स्वयंसेवियों ने कोविड-19टीकाकरण कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमें देश के 27 राज्यों और 198 शहरी केन्द्रों में लाखों लोगों को टीके की खुराक दी गई।

संगठन ने यह जानकारी दी। देश में अब तक 17 करोड़ 10लाख लोगों को टीके की पहली खुराक वहीं 13 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। इस विशाल अभियान के लिए देश में बड़ी संख्या में स्वयंसेवियों ने योगदान दिया।

सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार हिंदू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) के स्वयंसेवियों ने पूरे जोश के साथ टीकाकरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें देश के 27 राज्यों और 198 शहरी केन्द्रों में लाखों लोगों को टीके की खुराक दी गई।

एचएसएस के स्वयंसेवियों ने अपने समुदाय में ‘‘टीका सेवा’’ भी दी।

बयान के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य टीके की पहुंच सभी तक सुनिश्चित करना और यह सुनिश्चित करना है कि सभी सुरक्षित रहें और स्वस्थ रहें। इसमें कहा गया कि उसके स्वयंसेवी सुमदायों तक पहुंचे, टीकाकरण के संबंध में जागरुकता फैलाई और उन्होंने क्षेत्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में टीकाकरण केन्द्रों की मदद की।

फिलाडेल्फिया में ‘फेमा रीजन तीन’ के सहयोग से संगठन ने ‘फेमा के साथ सेवा’ अभियान शुरू किया था। इसमें 25 स्थानीय भारतीय संगठनों और हिंदू मंदिरों के स्वयंसेवियों ने पंजीकरण, लोगों की जांच, निश्क्तजनों की मदद और टीकाकरण के बाद की स्थितियों को देखने आदि के काम में योगदान दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HSS volunteers contributed to the vaccination program in the US

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे