हूती विद्रोहियों ने सऊदी के जेद्दा में तेल भंडार पर हमले का दावा किया

By भाषा | Published: November 23, 2020 03:01 PM2020-11-23T15:01:20+5:302020-11-23T15:01:20+5:30

Houthi rebels claim attack on oil reserves in Jeddah, Saudi | हूती विद्रोहियों ने सऊदी के जेद्दा में तेल भंडार पर हमले का दावा किया

हूती विद्रोहियों ने सऊदी के जेद्दा में तेल भंडार पर हमले का दावा किया

दुबई, 23 नवंबर (एपी) यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा में तेल भंडार पर नई क्रूज मिसाइल से हमला किया। इस घटना से कुछ घंटे पहले ही 20 नेताओं के समूह के ऑनलाइन सम्मेलन की सऊदी अरब ने मेजबानी की थी।

सऊदी अरब ने हमले के बारे में तत्काल कुछ नहीं कहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो में अरामको के तेल भंडार में लगी आग देखी जा सकती है।

हूती सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल येहिया सारी ने ट्वीट कर बताया कि तेल भंडार पर नई क्वाड 2 क्रूज मिसाइल दागी गईं। जनरल ने सैटेलाइट इमेज भी पोस्ट की जो अरामको के नॉर्थ जेद्दा बल्क प्लांट से मिलती जुलती है जहां पर तेल उत्पाद टैंकों में भरकर रखे जाते हैं।

यह भंडार जेद्दा के किंग अब्दुलअजीज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के दक्षिणपूर्व में स्थित है।

सऊदी अबर के सरकारी मीडिया ने हूती विद्रोहियों के दावे की अभी पुष्टि नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Houthi rebels claim attack on oil reserves in Jeddah, Saudi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे