ह्यूस्टन वासियों ने सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

By भाषा | Updated: June 22, 2021 13:30 IST2021-06-22T13:30:15+5:302021-06-22T13:30:15+5:30

Houstonians celebrate 7th International Yoga Day | ह्यूस्टन वासियों ने सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

ह्यूस्टन वासियों ने सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

(सीमा हाखू काचरू)

ह्यूस्टन (अमेरिका), 22 जून अमेरिका के टेक्सास, अर्कांसस, कान्सास और कोलोराडो में योग प्रेमियों ने सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रंग बिरंगी चटाइयों पर सूर्य नमस्कार और प्राणायम समेत अनेक आसान किए।

हफ्ते भर चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत पिछले सप्ताह वेबीनारों से हुई थी, जिनमें योग प्रेमियों के लिए संवाद सत्रों से लेकर सामूहिक योग सत्र तक थे। इनमें प्राणायम समेत विभिन्न आसान और ध्यान शामिल थे।

ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने पतंजलि योगपीठ (यूएसए) और अन्य सामुदायिक एवं सहायता संगठनों के साथ मिलकर इस साल योग संबंधी कार्यक्रमों को संभव बनाया जो पिछले साल कोविड प्रतिबंधों की वजह से ऑनलाइन हुए थे।

कई लोगों के लिए कोविड से संबंधित पाबंदियां हटाने के बाद खुले में पहला योग सत्र था। दो घंटे का सफर करके कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची कॉलेज छात्रा इश्या के ने बताया, “ मैं इस योग सत्र में हिस्सा लेना चाहती थी। पिछले साल कोविड संबंधी पाबंदियों की वजह से हम इसमें हिस्सा नहीं ले पाए थे।”

ह्यूस्टन में भारत के महा वाणिज्य दूत असीम महाजन ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उचित तरीके से मनाने के लिए बड़ी संख्या में विविध ह्यूस्टनवासियों और संस्थानों को एक साथ लाना हमारे लिए खुशी की बात है।”

उन्होंने कहा, “इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘ तंरूदस्ती के लिए योग’ है। मौजूदा वैश्विक कोविड-19 महामारी ने सेहत बनाने और अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली जीवनशैली का पालन करने की जरूरत पर जोर दिया है। ”

महाजन ने कहा, “ मैं खुद योगाभ्यास करता हूं, लिहाजा, मैं टेक्सास समेत अर्कांसस, कोलोराडो, कंसास, लुइसियाना, ओक्लाहोमा, नेब्रास्का, न्यू मैक्सिको के लोगों को योग करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं, क्योंकि यह श्वसन और रोग प्रतिरोधक प्रणाली को मजबूत करने में मदद करता है।”

एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर में इंटेग्रटिव मेडिसिन प्रोग्राम के निदेशक डॉ लेरेन्जो कोहेन ने एक संदेश में लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि अगर अधिक लोग अपनी जिंदगी में योग को शामिल करें तो निश्चित रूप से दुनिया में कम बीमारियां होंगी और लोग रोगों से बेहतर तरीके से उबर सकेंगे।

एमडी एंडरसन कैंसर मरीजों, इससे ठीक हो गए लोगों व प्रिय जनों को एक दशक से योग चिकित्सा उपलब्ध करा रहे हैं।

पद्म भूषण से सम्मानित और प्रतिष्ठित योग, आयुर्वेद एवं ज्योतिष विशेषज्ञ डेविड फ्रॉली ने ‘दैनिक जीवन में योग एवं आयुर्वेद की प्रासंगिकता’ विषय पर वेबीनार में कहा, “योग शरीर, मस्तिष्क और चेतना के सभी स्तरों पर सही जीवन जीने की कुंजी प्रदान करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Houstonians celebrate 7th International Yoga Day

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे