पाकिस्तान: आसमान छू रही हैं रोजमर्रा की चीजें, 210 रुपए लीटर मिल रहा दूध, चिकन की कीमत 780 रुपए तक

By आजाद खान | Published: February 15, 2023 09:10 AM2023-02-15T09:10:14+5:302023-02-15T10:33:54+5:30

आपको बता दें कि पाकिस्तान में जो अनपैक्ड दूध पहले 190 रुपए प्रति लीटर मिलता था अब वह 210 रुपए प्रति लीटर पर मिलने लगा है। ऐसे में देश में कई ऐसी चीजें है जिनकी कीमतों में भारी इजाफा हुआ है।

household things sold at record high rate in pakistan milk is available at Rs 210 a liter the price chicken is up to Rs 780 | पाकिस्तान: आसमान छू रही हैं रोजमर्रा की चीजें, 210 रुपए लीटर मिल रहा दूध, चिकन की कीमत 780 रुपए तक

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsपाकिस्तान में रोजमर्रा की चीजें की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। ऐसे में एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि दूध 210 और चिकन 780 के रेट से मिल रहे है। पाकिस्तान में मौजूदा गंभीर आर्थिक संकट के कारण रुपया भी काफी नीचे आ गया है।

इस्लामाबाद:पाकिस्तान एक गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है जिस कारण रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में भारी उछाल आया है। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रोज के इस्तेमाल होने वाले चीजों के दाम जैसे दूध, चिकन आदि की कीमतों में अच्छी बढोतरी देखी गई है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। 1998 के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार इतना कम हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान के पास अब लगभग तीन अरब अमेरिकी डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार रह गया है जो एक महीने के आयात को भी पूरा करने के लिए अपर्याप्त है। यही नहीं पाकिस्तानी रुपया भी काफी नीचे चला गया है। 

इन चीजों की कीमतों में हुई है भारी बढ़ोतरी

डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में जो अनपैक्ड दूध पहले 190 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर मिलता था अब वह बढ़कर 210 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर हो गया है। यही नहीं देश में जो चिकन पहले 620-650 पाकिस्तानी रुपए प्रति किलो मिलता था अब बाजार में वही चिकन 700-780 पाकिस्तानी रुपए प्रति किलो मिल रहा है। 

यही नहीं पाकिस्तान में गेहूं, प्याज, गैस सिलेंडर आदि जैसे चीजों की तेजी से दाम बढ़ रहे है। ऐसे में यहां के लोगों को जो 20 किलो वाले एक गेहूं की बैग की कीमत 1164.8 पाकिस्तानी रुपए पड़ती थी अब वही एक बैग की कीमत 1736.5 पाकिस्तानी रुपए पहुंच गई है। 

प्राकृतिक गैस पर कर बढ़ाने से बढ़ सकती है और महंगाई- विशेषज्ञ

आपको बता दें कि पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट, पिछली गर्मियों में आई विनाशकारी बाढ़ और हाल ही में हिंसा बढ़ने के कारण उपजी अस्थिरता से जूझ रहा है। वर्ष 2019 के प्रोत्साहन पैकेज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा 1.2 अरब डॉलर दिसंबर से रुका हुआ है। 

ऐसे में मुद्राकोष ने पाकिस्तान से और अधिक नकदी जुटाने का आग्रह किया है। मामले में विशेषज्ञों ने कहा है कि प्राकृतिक गैस पर कर बढ़ने से उत्पादन लागत बढ़ेगी इससे पहले से बढ़ी हुई महंगाई और तेज होगी।

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: household things sold at record high rate in pakistan milk is available at Rs 210 a liter the price chicken is up to Rs 780

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे