हांगकांग के मीडिया कारोबारी जिमी लाई को अदालत ने जमानत दी

By भाषा | Updated: December 23, 2020 20:00 IST2020-12-23T20:00:33+5:302020-12-23T20:00:33+5:30

Hong Kong media businessman Jimmy Lai granted bail by court | हांगकांग के मीडिया कारोबारी जिमी लाई को अदालत ने जमानत दी

हांगकांग के मीडिया कारोबारी जिमी लाई को अदालत ने जमानत दी

हांगकांग, 23 दिसंबर (एपी) हांगकांग के मीडिया कारोबारी जिमी लाई को फर्जीवाड़ा और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित आरोपों के तहत हिरासत में लिए जाने के करीब तीन हफ्ते बाद बुधवार को जमानत मिल गयी।

हांगकांग में लोकतंत्र के मुखर पैरोकार लाई पर उनकी मीडिया कंपनी ‘नेक्स्ट डिजिटल’ के कार्यालय के लिए पट्टे की शर्तों का कथित तौर पर उल्लंघन किए जाने को लेकर तीन दिसंबर को फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया गया था। बाद में 12 दिसंबर को उनपर विदेशी ताकतों के साथ साठगांठ करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आरोप लगाए गए।

हांगकांग पुलिस ने हालिया महीनों में लाई समेत लोकतंत्र समर्थक कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। जून में चीन के अर्द्ध स्वायत्त क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किए जाने के बाद से हांगकांग में कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाई गई है।

लाई को बुधवार को एक अदालत के समक्ष पेश किया गया और उन्हें 13 लाख डॉलर के मुचलके पर जमानत दे दी गयी। उन्हें तीन दिसंबर से ही जेल में रखा गया था।

जमानत की शर्तों के मुताबिक लाई अपने घर से कहीं बाहर नहीं जाएंगे और बाहर जाने के पहले पुलिस को इसकी सूचना देंगे। दूसरे देशों के अधिकारियों से मिलने पर भी पाबंदी लगायी गयी है। वह अखबार, वेबसाइट के लिए आलेख भी नहीं लिख पाएंगे और साक्षात्कार भी नहीं दे पाएंगे। उन्हें अपने यात्रा दस्तावेज भी अदालत को सौंपने को कहा गया।

हांगकांग के अभियोजकों ने जमानत को खारिज करने की अपील की लेकिन अदालत ने इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया। हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में तथा ज्यादा अधिकारों की मांग को लेकर प्रदर्शन तेज होने के बाद चीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया था। ये प्रदर्शन जून 2019 में शुरू हुए थे।

इस महीने की शुरुआत में हांगकांग ने लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता जोशुआ वोंग और एग्नेश चो को पिछले साल पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन में उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hong Kong media businessman Jimmy Lai granted bail by court

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे