हांगकांग के अधिकारियों ने 'द इकॉनोमिस्ट' के पत्रकार को दोबारा वीजा जारी करने से इनकार किया

By भाषा | Updated: November 13, 2021 13:29 IST2021-11-13T13:29:24+5:302021-11-13T13:29:24+5:30

Hong Kong authorities deny re-issuance of visa to 'The Economist' journalist | हांगकांग के अधिकारियों ने 'द इकॉनोमिस्ट' के पत्रकार को दोबारा वीजा जारी करने से इनकार किया

हांगकांग के अधिकारियों ने 'द इकॉनोमिस्ट' के पत्रकार को दोबारा वीजा जारी करने से इनकार किया

हांगकांग, 13 नवंबर (एपी) हांगकांग के अधिकारियों ने 'द इकॉनोमिस्ट' पत्रिका के लिये काम कर रही एक विदेशी पत्रकार को बिना कारण बताए दोबारा वीजा जारी करने से इनकार कर दिया। पत्रिका ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

हांगकांग में रहने तथा चीन और हांगकांग मामलों को कवर करने वाली पत्रकार का नाम सुई-लिन वोंग है। वह ऑस्ट्रेलियाई हैं।

'द इकॉनोमिस्ट' की प्रधान संपादक जैनी मिंटन बेडोएस ने एक बयान में कहा, ''हमें उनके फैसले पर अफसोस है...हम हांगकांग की सरकार से विदेशी प्रेस के लिये पहुंच बरकरार रखने का अनुरोध करते हैं, जो एक अंतरराष्ट्रीय शहर के रूप में क्षेत्र की स्थिति के लिए महत्वपूर्ण है।''

आव्रजन अधिकारियों ने प्रतिक्रिया के लिये भेजे गए ईमेल अनुरोध तथा फोन कॉल का तत्काल जवाब कोई नहीं दिया।

वोंग ने ट्विटर पर संदेश डाला, ''बहुत दुखी हूं कि अब मैं हांगकांग से रिपोर्टिंग जारी नहीं रख पाउंगी। मुझे शहर और इसके लोगों को जानने में बहुत खुशी मिलती है। मैं आप सभी को याद करूंगी।''

वोंग इससे पहले चीन में 'फाइनेंशियल टाइम्स' और 'रॉयटर्स' के लिये काम कर चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hong Kong authorities deny re-issuance of visa to 'The Economist' journalist

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे