हिंदुत्व हिंदू सभ्यता के प्राचीन ज्ञान पर आधारित एक खुला, बहुलवादी विचार: राम माधव

By भाषा | Updated: November 17, 2021 20:50 IST2021-11-17T20:50:53+5:302021-11-17T20:50:53+5:30

Hindutva an open, pluralistic idea based on ancient wisdom of Hindu civilization: Ram Madhav | हिंदुत्व हिंदू सभ्यता के प्राचीन ज्ञान पर आधारित एक खुला, बहुलवादी विचार: राम माधव

हिंदुत्व हिंदू सभ्यता के प्राचीन ज्ञान पर आधारित एक खुला, बहुलवादी विचार: राम माधव

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 17 नवंबर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा है कि हिंदुत्व एक खुला, बहुलवादी विचार है जो हिंदू सभ्यता के प्राचीन ज्ञान पर आधारित है।

राम माधव ने यह टिप्पणी अपनी हाल में प्रकाशित पुस्तक ‘द हिंदुत्व पैराडिम: इंटेग्रल ह्यूमनिज्म एंड द क्वेस्ट फॉर ए नॉन-वेस्टर्न वर्ल्डव्यू’ पर सप्ताहांत में कैलिफोर्निया में भारतीय-अमेरिकियों को दो अलग-अलग कार्यक्रमों में संबोधित करते हुए की।

उन्होंने शनिवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया के इरविन शहर में और रविवार को सैन फ्रांसिस्को में पुस्तक के बारे में बात की। दोनों कार्यक्रमों की मेजबानी ‘इंडिकडायलॉग’ ने की थी।

एक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार राम माधव ने अपने भाषण में अपनी पुस्तक के मुख्य बिंदुओं का उल्लेख किया और कहा कि हिंदुत्व एक खुला, बहुलवादी विचार है जो हिंदू सभ्यता के प्राचीन ज्ञान पर आधारित है।

पुस्तक हिंदुत्व की धारणा पर प्रकाश डालती है और भाजपा के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 'एकात्म मानववाद' के विचार को विस्तार से उल्लेखित करती है।

माधव के अनुसार, यह पुस्तक ‘‘एकात्म मानववाद की इक्कीसवीं सदी की व्याख्या देने का एक विनम्र प्रयास है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindutva an open, pluralistic idea based on ancient wisdom of Hindu civilization: Ram Madhav

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे