हिज़्बुल्लाह ने Twitter अकाउंट पर रोक लगाने का किया विरोध, ट्विटर ने कहा-हिंसक चरमपंथी समूहों के लिए कोई जगह नहीं

By भाषा | Updated: November 3, 2019 09:09 IST2019-11-03T09:09:37+5:302019-11-03T09:09:51+5:30

ईरान समर्थित ‘हिज़्बुल्लाह’ को अमेरिका एक "आतंकवादी" समूह घोषित कर चुका है

Hezbollah TV channel says Twitter accounts suspended | हिज़्बुल्लाह ने Twitter अकाउंट पर रोक लगाने का किया विरोध, ट्विटर ने कहा-हिंसक चरमपंथी समूहों के लिए कोई जगह नहीं

फाइल फोटो

Highlightsहिज़्बुल्लाह लेबनान में भी राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माने जाने वाला संगठन है। अल-मनार ने अमेरिका स्थिति सोशल मीडिया मंच पर ‘‘राजनीतिक दबाव’’ में आने का आरोप लगाया।

लेबनान के शक्तिशाली शिया संगठन हिज़्बुल्लाह के टेलीविजन स्टेशन ने उसके अधिकतर ट्विटर अकाउंट पर रोक लगाए जाने का शनिवार को विरोध किया। अल-मनार ने अमेरिका स्थिति सोशल मीडिया मंच पर ‘‘राजनीतिक दबाव’’ में आने का आरोप लगाया। अलमनारन्यूज नाम के अरबी भाषा के ट्विटर अकाउंट ने शनिवार देर रात लिखा, ‘‘अकाउंट पर रोक लगा दी गई है।’’

इस बीच, ट्विटर के प्रवक्ता ने ‘एएफपी’ से कहा, ‘‘ ट्विटर पर गैरकानूनी आतंकवादी संगठनों और हिंसक चरमपंथी समूहों के लिए कोई जगह नहीं है।’’ अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पैनिश भाषा के खाते भी उपलब्ध नहीं थे, लेकिन कुछ खास टेलीविजन शो के ट्विटर अकाउंट चालू प्रतीत हो रहे थे।

ईरान समर्थित ‘हिज़्बुल्लाह’ को अमेरिका एक "आतंकवादी" समूह घोषित कर चुका है। इसके कई अधिकारियों पर अमेरिकी प्रतिबंध लगे हैं, लेकिन साथ ही यह लेबनान में भी राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माने जाने वाला संगठन है। 

Web Title: Hezbollah TV channel says Twitter accounts suspended

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर