भारत-पाक के बीच तनाव घटाने में मदद करना जी-7 में दिये गए पांच प्रमुख संदेशों में से एक: व्हाइट हाउस

By भाषा | Updated: August 27, 2019 16:28 IST2019-08-27T16:28:43+5:302019-08-27T16:28:43+5:30

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ जी-7 में पांच बड़े संदेश दिये गए- एकता का संदेश, एक अरब डॉलर के व्यापार सौदे की सुरक्षा, अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (यूएसएमसीए) को आगे बढ़ाना, यूरोप के साथ मजबूत व्यापार संबंध विकसित करना और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद करना

Helping India-Pakistan reduce tension One of the five key messages given in the G7: White House | भारत-पाक के बीच तनाव घटाने में मदद करना जी-7 में दिये गए पांच प्रमुख संदेशों में से एक: व्हाइट हाउस

ट्रंप पहले भी भारत पाक के बीच मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं।

Highlightsजी-7 का आयोजन फ्रांस के बिआरित्ज शहर में 24 से 26 अगस्त के बीच किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक में राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता की जरूरत पर जोर दिया।

व्हाइट हाउस ने सोमवार को दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाक के बीच तनाव कम करने में मदद को लेकर किये गए प्रयास हाल ही में सम्पन्न हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में दिये गए पांच प्रमुख संदेशों में से एक था।

जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने गए अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प सोमवार को देर रात अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के साथ देश लौट चुके हैं। जी-7 का आयोजन फ्रांस के बिआरित्ज शहर में 24 से 26 अगस्त के बीच किया गया।

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ जी-7 में पांच बड़े संदेश दिये गए- एकता का संदेश, एक अरब डॉलर के व्यापार सौदे की सुरक्षा, अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते (यूएसएमसीए) को आगे बढ़ाना, यूरोप के साथ मजबूत व्यापार संबंध विकसित करना और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद करना।’’

उसने कहा, ‘‘ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक में राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता की जरूरत पर जोर दिया और हमारे देशों के बीच अच्छे आर्थिक संबंध बनाने की बात भी की।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की गुंजाइश को सिरे से खारिज करते हुए सोमवार को कहा था कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है और ‘‘हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते।’’

इस दौरान वहां मौजूद ट्रंप ने कहा, “हमने बीती रात कश्मीर के बारे में बात की, प्रधानमंत्री को वास्तव में यह लगता है कि यह (स्थिति) उनके नियंत्रण में है...और मुझे विश्वास है कि वो कुछ ऐसा करने में सक्षम होंगे जो बेहद अच्छा होगा।”

उन्होंने कहा, “मेरे दोनों ही (मोदी और खान) से अच्छे संबंध हैं और मैं यहां हूं। मुझे लगता है कि वे अपने आप (मुद्दे का समाधान) कर सकते हैं।” ट्रंप का सोमवार का बयान उस बयान से बिल्कुल अलग है जिसमें कुछ समय पहले उन्होंने दावा किया था कि मोदी ने उनसे कश्मीर पर मध्यस्थता करने को कहा था।

भारत ने इस दावे को पुरजोर तरीके से खारिज किया था। ट्रंप पहले भी भारत पाक के बीच मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं। हालांकि, हालिया पेशकश ऐसे वक्त आई थी जब भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के प्रावधान को रद्द करने से दोनों पड़ोसी देशों में तनाव की स्थिति फिर बनी है।

व्हाइट हाउस ने एक ट्वीट में कहा कि मोदी के साथ बैठक के दौरान ट्रम्प ने अफगानिस्तान में एक महत्वपूर्ण भागीदार के रूप में भारत की भूमिका को स्वीकार किया। व्हाइट हाउस ने ट्विटर पर मोदी और ट्रम्प की तस्वीरें भी साझा की थी, जिसमें दोनों नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा, “ट्रंप ने हमारे गठजोड़ को मजबूत करने, बेहतर व्यापारिक करार सुनिश्चित करने और हमेशा की तरह अमेरिकी लोगों के हितों को वैश्विक मंच के केंद्र में रखने के लिये विभिन्न देशों के नेताओं से मुलाकात की।” 

Web Title: Helping India-Pakistan reduce tension One of the five key messages given in the G7: White House

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे