टेक्सास सीमा पर जुटे हैती के शरणार्थी, अमेरिका की वापस भेजने की योजना

By भाषा | Updated: September 19, 2021 10:34 IST2021-09-19T10:34:28+5:302021-09-19T10:34:28+5:30

Haiti refugees gather on Texas border, America plans to send back | टेक्सास सीमा पर जुटे हैती के शरणार्थी, अमेरिका की वापस भेजने की योजना

टेक्सास सीमा पर जुटे हैती के शरणार्थी, अमेरिका की वापस भेजने की योजना

डेल रियो (अमेरिका), 19 सितंबर (एपी) हैती में गरीबी, भुखमरी और नाउम्मीदी की भावना से भाग कर आ रहे शरणार्थियों का कहना है कि वे उन्हें तेजी से वापस भेजने की अमेरिका की योजना से डरेंगे नहीं।

मेक्सिको की सीमा पार करने के बाद हजारों लोग शनिवार को टेक्सास सीमा पर स्थित डेल रियो शहर में डटे रहे। वे पानी, भोजन और डायपर खरीदने के लिए शनिवार दोपहर को फिर से मेक्सिको गए और वापस आ गए।

हैती के 32 वर्षीय जूनियर जीन ने कहा, ‘‘हम एक बेहतर जिंदगी की तलाश कर रहे हैं।’’

गृह सुरक्षा विभाग ने शनिवार को कहा कि उसने शिविर से करीब 2,000 शरणार्थियों को अमेरिका से वापस भेजने के लिए शुक्रवार को अन्य स्थानों पर पहुंचाया। उसने एक बयान में यह भी कहा कि सोमवार सुबह तक इलाके में 400 एजेंट और अधिकारी मौजूद होंगे तथा अगर जरूरत पड़ी तो और एजेंट भेजे जाएंगे।

डेल रियो में अचानक हैती के नागरिकों के पहुंचने के बाद यह घोषणा की गयी।

अमेरिका के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिका एक दिन में पांच से आठ उड़ानों पर शरणार्थियों को देश से बाहर भेजेगा। ये उड़ानें रविवार से शुरू होंगी जबकि एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हर किसी की कोविड-19 के लिए जांच की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान की संख्या इस पर निर्भर करेगी कि हैती कितने लोगों को वापस बुलाना चाहता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haiti refugees gather on Texas border, America plans to send back

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे