हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी पर हमलावरों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, बाल-बाल बचे, छह महीने पहले हुई थी राष्ट्रपति की हत्या

By विशाल कुमार | Published: January 4, 2022 10:58 AM2022-01-04T10:58:40+5:302022-01-04T10:58:40+5:30

कैरेबियाई देश हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी के कार्यालय ने 3 जनवरी को कहा कि उत्तरी शहर गोनावेस में स्थित एक चर्च के समारोह में हिस्सा लेने के दौरान लुटेरों और आतंकियों ने प्रधानमंत्री को गोली मारने की कोशिश की। चर्च में यह कार्यक्रम हैती की आजादी की 218वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

haiti-prime-minister-survives-weekend-assassination-attempt-pms-office | हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी पर हमलावरों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, बाल-बाल बचे, छह महीने पहले हुई थी राष्ट्रपति की हत्या

हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी पर हमलावरों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, बाल-बाल बचे, छह महीने पहले हुई थी राष्ट्रपति की हत्या

Highlights1 जनवरी को हैती की स्वतंत्रता दिवस पर हमलावरों ने प्रधानमंत्री की हत्या करने की कोशिश की।स्थानीय मीडिया ने कहा कि गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए।जुलाई में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे पर देर रात हमला कर उनकी हत्या कर दी गई थी।

पोर्ट ऑ प्रिंस (हैती): कैरेबियाई देश हैती के राष्ट्रपति की हत्या के छह महीने के अंदर ही बीते 1 जनवरी को हैती की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमलावरों ने प्रधानमंत्री एरियल हेनरी की हत्या करने की कोशिश की जिसमें वे नाकाम रहे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

हेनरी के कार्यालय ने 3 जनवरी को कहा कि उत्तरी शहर गोनावेस में स्थित एक चर्च के समारोह में हिस्सा लेने के दौरान लुटेरों और आतंकियों ने प्रधानमंत्री को गोली मारने की कोशिश की। चर्च में यह कार्यक्रम हैती की आजादी की 218वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सशस्त्र समूह ने गोनावेस स्थित चर्च के बाहर गोलीबारी शुरू कर दी और इस दौरान प्रधानमंत्री और उनका दल तेजी से अपने वाहनों की ओर भाग रहे हैं।

स्थानीय मीडिया ने कहा कि गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो घायल हो गए। हालांकि, राष्ट्रीय पुलिस तत्काल मृतकों और घायलों की संख्या नहीं बता सकी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि हेनरी के काफिले पर गोलीबारी करने वाले संदिग्धों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है।

इस हमले ने जुलाई में राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या के बाद से राजनीतिक उथल-पुथल में घिरे हैती में अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से चिंता पैदा कर दी है।

बता दें कि, जुलाई में हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे के निजी आवास में कुछ अज्ञात लोगों के समूह ने देर रात हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। इस हमले में मोइसे की पत्नी मार्टिनी मोइसे भी घायल हो गई थीं। हैती में अभी राष्ट्रपति का चुनाव किया जाना बाकी है।

Web Title: haiti-prime-minister-survives-weekend-assassination-attempt-pms-office

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे