इराक: हैकर ने बगदाद में लगे इलेक्ट्रॉनिक होर्डिंग को हैक कर चलाया पॉर्न, आरोपी गिरफ्तार-इस कारण किया था हैकिंग

By आजाद खान | Published: August 23, 2023 11:51 AM2023-08-23T11:51:31+5:302023-08-23T11:58:10+5:30

दावा किया जा रहा है कि हैकर ने यह हैकिंग इसलिए की है क्योंकि संबंधित कंपनी से उसके कुछ लेनदेन की समस्या थी।

Hacker ran porn by hacking electronic billboards installed in iran Baghdad accused arrested | इराक: हैकर ने बगदाद में लगे इलेक्ट्रॉनिक होर्डिंग को हैक कर चलाया पॉर्न, आरोपी गिरफ्तार-इस कारण किया था हैकिंग

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -प्रतिकात्मक फोटो (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Bangalore_billboard_hoarding_IMG20180910111927.jpg)

Highlightsइराक के बगदाद में एक हैकर को गिरफ्तार किया गया है। इस पर बगदाद में लगे इलेक्ट्रॉनिक होर्डिंग को हैक कर उस पर पॉर्न चलाने का आरोप लगा है। ऐसे में इस कारण बगदाद में लगे कई इलेक्ट्रॉनिक होर्डिंग अभी भी बंद है।

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में इलेक्ट्रॉनिक होर्डिंग पर अश्लील क्लिप जारी होने के बाद कई होर्डिंग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल, इराकी अधिकारियों द्वारा विज्ञापन के लिए रास्तों में कुछ होर्डिंग लगाए गए थे। ऐसे में इन में से एक होर्डिंग में रविवार को अश्लील क्लिप जारी किया गया था। 

यह क्लिप एक हैकर जारी किया गया था जिसमें होर्डिंग के स्क्रीन पर पॉर्न चलते हुए देखा गया था। ऐसे में जांच के बाद पुलिस ने बाद में हैकर को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी के गिरफ्तारी के बाद भी कई ऐसे जगहों पर अभी भी ये इलेक्ट्रॉनिक होर्डिंग को अभी तक चालु नहीं किया गया है। 

क्या है पूरा मामला

शफ़ाक न्यूज़ के अनुसार, रविवार को मध्य बगदाद के उकबा बिन नफेह स्क्वायर में एक स्क्रीन पर अश्लील क्लिप चलाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि "अनैतिक क्लिप" को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने के बाद इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने विज्ञापन प्रदर्शित करने वाली स्क्रीन को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया था।

उधर सीएनएन की अगर माने तो शुरुआती जांच में यह पता चला है कि आरोपी हैकर ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि कंपनी के मालिक के साथ उसकी कुछ वित्तीय समस्याएं थी और इससे वह नाराज था और गुस्से में ऐसी हरकत की है। 

अधिकारियों ने क्या कहा है

घटना पर बोलते हुए इराकी आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में है कि "न्यायिक अनुमोदन प्राप्त करने और फील्ड वर्क, ऑडिटिंग और निगरानी कैमरों की निगरानी के बाद, संघीय खुफिया और जांच एजेंसी हैकिंग को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सक्षम थी।"

बता दें कि इससे पहले इराकी सरकार ने अश्लील वेबसाइटों को ब्लॉक करने की योजना की घोषणा की थी। लेकिन यह अभी तर साफ नहीं है कि सरकार की यह नीति कितने हद कर प्रभावी हो सकती है। 
 

Web Title: Hacker ran porn by hacking electronic billboards installed in iran Baghdad accused arrested

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :IraqBaghdadइराक