वार्नर ब्रदर्स और डिजनी के साथ किया काम, जानें कौन है टायरस वॉन्ग, जिन्हें गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

By मेघना वर्मा | Published: October 25, 2018 10:51 AM2018-10-25T10:51:04+5:302018-10-25T10:51:04+5:30

वॉन्ग को 2001 में डिजनी में काम करने के लिए डिजनी लीजेंड के सम्मान से सम्मानित किया गयाा। साल 2015 में भी उन्हें सैन डिएगो एशियाई फिल्म फेस्टिवल में उन्हें  लाइफटाइम अचीवमेंट का अवॉर्ड दिया गया।

google doodle: who is tyrus wong whom google dedicates doodle in hindi | वार्नर ब्रदर्स और डिजनी के साथ किया काम, जानें कौन है टायरस वॉन्ग, जिन्हें गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

वार्नर ब्रदर्स और डिजनी के साथ किया काम, जानें कौन है टायरस वॉन्ग, जिन्हें गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

गुरुवार को गूगल ने अपने डूडल पर चीनी-अमेरिकी आर्टिस्ट टायरस वॉन्ग के 108वें जन्मदिन पर उनके लिए खास डूडल बनाया है। रंग-बिरंगे इस डूडल में गूगल ने वॉन्ग के कामों को भी दिखाया है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं टायरस वॉन्ग जिनको गूगल ने डूडल बनाकर दिया है सम्मान। 

चीन में हुआ जन्म पिता के साथ पहुंचे अमेरिका

टायरस वॉन्ग का जन्म 25 अक्टूबर 1910 में चीन के गुआंडोंग प्रांत में हुआ था। 10 साल की उम्र में ही वह अपने पिता के साथ अमेरिका आ गए। अमेरिका पहुंचने पर किसी भी स्कूल में चीनी अपवर्जन अधिनियम के चलते उन्हें दाखिला नहीं मिला। बहुत मुश्किलों के बाद उन्हें लॉस एंजिल्स के एक स्कूल में दाखिला मिला। जिसके कारण वो वहीं बस गए। 

छात्रवृत्ति से जागा अंदर का कलाकार

वॉन्ग के अंदर का कलाकार तब जागा जब उन्हें स्कूल से छात्रवृत्ति मिली। वॉन्ग एक प्रतिभाशाली एनिमेटर, कॉलिग्राफर, सेट डिजाइनर और एक म्यूरलिस्ट थे।

अपने डिजाइन्स से उन्होंने बहुत से लोगों के दिलों पर राज किया। वार्नर ब्रदर्स स्टूडियों में उन्होंने लगातार 26 साल तक काम किया। इसके बाद उन्होंने कई सालों तक डिजनी के साथ भी काम किया।   

चीनी अपवर्जन अधिनियम से पूरा करियर हुआ प्रभावित

चूंकी वॉन्ग चीन से थे तो उनके पढ़ाई के साथ उनके करियर पर भी चीनी अपवर्जन अधिनियम और नस्लवाद का पूरा प्रभाव पड़ा। बाद में वॉन्ग एक बेहतरीन कार्ड डिजाइनर बन गए। इनके काम को पिकासो और मटिक के साथ प्रदर्शित भी किया गया। 

2015 में मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

वॉन्ग को 2001 में डिजनी में काम करने के लिए डिजनी लीजेंड के सम्मान से सम्मानित किया गयाा। साल 2015 में भी उन्हें सैन डिएगो एशियाई फिल्म फेस्टिवल में उन्हें  लाइफटाइम अचीवमेंट का अवॉर्ड दिया गया। उसी साल फिल्म निर्माता पामेला टॉम ने टायरस वॉन्ग के जीवन के बारे में एक फिल्म लिखी और टायरस नामक एक फिल्म निर्देशित किया। साल 2016 में 106 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई। 
 

Web Title: google doodle: who is tyrus wong whom google dedicates doodle in hindi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे