कोरोना वायरस के बीच अच्छी खबर, इटली, फ्रांस और अमेरिका में पिछले 24 घंटे में महामारी से मृतकों की संख्या में कमी

By भाषा | Published: April 13, 2020 03:45 PM2020-04-13T15:45:17+5:302020-04-13T15:45:17+5:30

कोरोना वायरस से दुनिया भर में लगभग 1,5 लाख काल के गाल में समा गए हैं। हालांकि इस बीच अच्छी खबर आ रही है कि इटली, इरान, फ्रांस और अमेरिका में मरने वाले की संख्या में कमी देखी जा रही है।

Good news among corona virus Italy France United States reduced number deaths epidemics last 24 hours | कोरोना वायरस के बीच अच्छी खबर, इटली, फ्रांस और अमेरिका में पिछले 24 घंटे में महामारी से मृतकों की संख्या में कमी

चीन में पिछले साल के अंत में यह वायरस सबसे पहले सामने आया था।

Highlightsईस्टर के मौके पर रविवार को पोप फ्रांसिस ने लॉकडाउन के बीच दुनिया को एकजुट होने का संदेश दिया।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उन्होंने उनका जीवन बचाने के लिए चिकित्सकों को धन्यवाद दिया।

मैड्रिडः कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित कुछ देशों में इस महामारी से मृतकों की संख्या में कमी देखी जा रही है।

स्पेन सोमवार को अपनी कुछ आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए तैयार हो गया है। इटली, फ्रांस और अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या में कमी देखी गई है। ईस्टर के मौके पर रविवार को पोप फ्रांसिस ने लॉकडाउन के बीच दुनिया को एकजुट होने का संदेश दिया।

कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उन्होंने उनका जीवन बचाने के लिए चिकित्सकों को धन्यवाद दिया। चीन में पिछले साल के अंत में यह वायरस सबसे पहले सामने आया था और अब तक दुनियाभर में इससे से 114,293 लोगों की मौत हो चुकी है जिससे दुनिया की अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई है।

स्पेन में हाल के दिनों में मृतकों की संख्या में कमी आई है और प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने चेताया है कि लॉकडाउन के तहत यह देश अभी ‘जीत से दूर’ है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी सड़कों पर वापस जाने के लिए उत्सुक हैं ... लेकिन हमारी इच्छा इस महामारी के खिलाफ जंग जीतने और इसे फैलने से रोकने की है।’’

ब्रिटेन में इस वायरस से 10,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने रविवार को कहा कि उन्हें ‘‘एक सप्ताह के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।’’ इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लॉकडाउन को जल्द खत्म करने को लेकर देशों को चेताया है। 

Web Title: Good news among corona virus Italy France United States reduced number deaths epidemics last 24 hours

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे